18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले नौकरी, अब पीएमसी बैंक ने जकड़ी जिंदगी, टूट गया दम

पहले नौकरी, अब पीएमसी बैंक ने जकड़ी जिंदगी, टूट गया दम - खाते में अटकी 90 लाख की राशि से परेशान खाताधारक की हार्ट अटैक से मौत - स्पेशल चाइल्ड के उपचार और आर्थिक संकट से परेशान था  

2 min read
Google source verification
पहले नौकरी, अब पीएमसी बैंक ने जकड़ी जिंदगी, टूट गया दम

पहले नौकरी, अब पीएमसी बैंक ने जकड़ी जिंदगी, टूट गया दम

मुंबई . पंजाब और महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक में हुए घोटाले के बोझ में दबने से मंगलवार को एक खाताधारक का दम टूट गया। बैंक खाते में जीवनभर की पूंजी फंसने से परेशान ओशिवारा क्षेत्र में तारापोरवाला गार्डन के पास रहने वाले संजय गुलाटी की हृदयाघात से मौत हो गई। एक दिन पहले ही सोमवार को बैंक के खिलाफ हुए प्रदर्शन में संजय परिवार के साथ शामिल हुए थे। उन्होंने खुद के स्पेशल चाइल्ड (पुत्र) के उपचार के लिए मोटी रकम की जरूरत बताई थी। बैंक में जमा 90 लाख रुपए के अटक जाने से संजय गहरे तनाव में थे। जीवन भर की पूंजी को पाने के लिए बेबस हो गए संजय की बीते दिनों जेट एयरवेज विमान कंपनी के बंद हो जाने से नौकरी भी चली गई थी। आपको बता दें कि आर्थिक अनियमितता के कारण पिछले महीने आरबीआई ने पीएमसी बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया। इसके कारण खाताधारको को बैंक से पैसा निकालने में काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है |

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, सब हो गया बर्बाद

ससंजय गुलाटी पिता सीएल गुलाटी, मां वर्षा गुलाटी और पत्नी बिंदू गुलाटी के साथ विशेष पुत्र का एकमात्र सहारा थे। वे जेट एयरवेज में इंजीनियर थे, लेकिन विमान कंपनी का परिचालन बंद होने के बाद हजारों कर्मचारी बेरोजगार हो गए थे | गुलाटी के पीएमसी बैंक में चार खाते हैं, जिनमें 90 लाख रुपए जमा है | अचानक बैंक पंर निर्बंध लगाए जाने से वे संकट में आ गए थे |

पुत्र के उपचार पर भी संकट

संजय के पुत्र के उपचार के लिए नियमित पैसे की जरुरत पड़ती है, पर बैंक के लेन-देन पर रोक लग जाने से वे राशि नहीं निकाल पा रहे थे। अपनी तकलीफ को उन्होंने परिवार के सदस्यों और दोस्तों को भी बताया था |

पीएमसी बैंक आंदोलन से आने के बाद आया अटैक

बैंक मामले में गिरफ्तार आरोपियों को किल्ला कोर्ट में सोमवार को पेश किया गया था। यहां कोर्ट में पीएमसी बैंक के खाता धारक भी उपस्थित थे। इस दौरान खाताधारको ने अपने पैसों को वापस देने के लिए जोरदार हंगामा किया। इसमें संजय भी पिता और परिवार के साथ शामिल हुए। शाम को घर लौटने के बाद उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई। परिजन अस्पताल भी ले गए, लेकिन मंगलवार को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।