
Sanjay Raut
मुंबई: पैगंबर मोहम्मद मामले में भारत को अलकायदा की धमकी देने के मामले को लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इनके प्रवक्ता दो समुदायों में झगड़ा लड़ाना चाहते हैं। इससे पहले अलकायदा ने बुधवार को भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है। उसनें कहा कि वह मुंबई, यूपी, गुजरात और दिल्ली में आत्मघाती हमने करने के लिए तैयार है।
अलकायदा की भारत को धमकी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है। अगर इस देश में कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा है... हम लोग अपना काम करेंगे लेकिन जिनकी वजह से यह सब हो रहा है वह कब संज्ञान लेंगें? इससे पहले अलकायदा की धमकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन की जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैंगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर देश में खूब विवाद मचा था। साथ ही मुस्लिम देशों ने भी इसका जमकर विरोध किया था। आखिरकार विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा पर एक्शन लेते हुए उनके पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद मामले के तूल पकड़ते ही नूपुर शर्मा की तरफ से धमकियां मिलने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है।
Published on:
09 Jun 2022 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
