25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अल-कायदा से भारत को मिली धमकी को लेकर संजय राउत ने बीजेपी को घेरा, बोले-इनके प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़ा लगाना चाहते हैं

आतंकी संगठन अल कायदा ने भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है। इस लेकर देश में सियासी बयानबाजी का दौर शुरू है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अल-कायदा जैसे आतंकवादियों की जरूरत नहीं है। दूसरी तरफ शिवसेना ने बीजेपी को आड़े हाथ लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sanjay-Raut

Sanjay Raut

मुंबई: पैगंबर मोहम्मद मामले में भारत को अलकायदा की धमकी देने के मामले को लेकर शिवसेना आक्रामक हो गई है। शिवसेना नेता संजय राउत ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इनके प्रवक्ता दो समुदायों में झगड़ा लड़ाना चाहते हैं। इससे पहले अलकायदा ने बुधवार को भारत में आत्मघाती हमले करने की धमकी दी है। उसनें कहा कि वह मुंबई, यूपी, गुजरात और दिल्ली में आत्मघाती हमने करने के लिए तैयार है।

अलकायदा की भारत को धमकी के बाद शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि देश में सब ठिक था लेकिन भाजपा के प्रवक्ता दो धर्मों में झगड़े लगाना चाहती है। अगर इस देश में कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार भाजपा है... हम लोग अपना काम करेंगे लेकिन जिनकी वजह से यह सब हो रहा है वह कब संज्ञान लेंगें? इससे पहले अलकायदा की धमकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद के नाम की रक्षा करने के लिए मुसलमानों को अल-कायदा जैसे आतंकी संगठन की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-MNS प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, जानें क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि एक टीवी डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैंगंबर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी। जिसे लेकर देश में खूब विवाद मचा था। साथ ही मुस्लिम देशों ने भी इसका जमकर विरोध किया था। आखिरकार विवाद बढ़ने के बाद भाजपा ने नुपुर शर्मा पर एक्शन लेते हुए उनके पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। पैगंबर मोहम्मद मामले के तूल पकड़ते ही नूपुर शर्मा की तरफ से धमकियां मिलने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद दिल्ली पुलिस की तरफ से उन्हें सुरक्षा प्रदान की गई है।