9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पा की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा! पुलिस ने छापा मारकर 10 विदेशी लड़कियों को पकड़ा

Prostitution Racket Busted in Pune: पुणे जैसे शिक्षित और विकसित शहर में स्पा की आड़ में फलता-फूलता देह व्यापार चिंता का विषय बन चुका है। इससे पहले भी शहर में हाई-प्रोफाइल इलाकों में स्पा की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ हो चुका है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 09, 2025

Prostitution Racket Busted in Pune

पुणे के फेमस स्पा सेंटर पर पुलिस की रेड, 10 विदेशी लड़कियां पकड़ी गईं (Photo- IANS/File)

महाराष्ट्र के पुणे शहर के पॉश इलाकों में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार रैकेट का पुणे पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह कार्रवाई बाणेर और विमानतल क्षेत्रों में दो अलग-अलग स्थानों पर की गई। छापेमारी में पुलिस ने कुल 18 महिलाओं को छुड़ाया, जिनमें 10 से अधिक विदेशी महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित सेक्स रैकेट होने की आशंका जताई जा रही है।

बाणेर में लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा

पहली कार्रवाई में पुलिस ने बाणेर स्थित एक लक्जरी स्पा सेंटर पर छापा मारा। यहां से दो युवतियों को छुड़ाया गया। जांच में सामने आया कि यहां थेरेपी के नाम पर देह व्यापार चल रहा था। इसके लिए ग्राहकों से मुंह मांगी कीमत ली जाती थी। इस स्पा सेंटर के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज किया गया है।

विमानतल क्षेत्र में 16 महिलाओं को छुड़ाया गया

दूसरी छापेमारी में पुलिस ने विमानतल इलाके के एक नामी स्पा सेंटर पर रेड की, जहां अवैध रूप से सेक्स रैकेट चल रहा था। यहां से 16 पीड़ित महिलाओं को छुड़ाया गया, जिनमें 10 विदेशी और 6 भारतीय महिलाएं थीं। इस मामले में भी स्पा सेंटर के मालिक, मैनेजर और जगह किराए पर देने वाले शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छापेमारी में खराडी निवासी किरण उर्फ ​​अनुराधा बाबूराव आडे (28 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पीटा एक्ट, पॉक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में 15 और 17 वर्ष की दो नाबालिग लड़कियों को भी छुड़ाया गया है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह की जांच शुरू

दोनों मामलों में संबंधित थाना क्षेत्रों बाणेर और विमानतल पुलिस स्टेशन में अलग-अलग केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब इस पूरे रैकेट के आर्थिक लेन-देन और विदेशी लड़कियों के भारत में प्रवेश के तरीकों की गहन जांच कर रही है। एक विशेष पुलिस टीम इस अंतर्राष्ट्रीय रैकेट का पर्दाफाश करने के लिए काम कर रही है।

पुणे पुलिस ने कहा है कि ऐसे अवैध धंधों पर रोक लगाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। साथ ही उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को ऐसे संदिग्ध स्पा या अन्य स्थानों की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।