22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में 14 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत, दोस्तों के साथ खेल रहा था क्रिकेट

Pune Child Heart Attack: मृतक वेदांत इलाके एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल में छुट्टी होने के कारण वह गुरुवार सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 21, 2023

pune_child_heart_attack.jpg

पुणे में क्रिकेट खिलते समय 8वीं के छात्र को आया हार्ट अटैक

Pune Hadapsar News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना घटी है. जहां एक 14 वर्षीय लड़के की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। मृतक लड़के का नाम वेदांत विनोद धामनगावकर बताया जा रहा है। वानवडी थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुणे जिले के वानवडी इलाके के विकासनगर में रहने वाले धामनगावकर परिवार पर गुरुवार को दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. जब दोस्तों के साथ खेलते समय घर के लाडले वेदांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया। वेदांत की अचानक मौत होने से पूरा परिवार सदमे में है। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के नासिक में कुएं की खुदाई के दौरान हादसा, 3 मजदूरों की मौत, 1 गंभीर

पुलिस के मुताबिक, वेदांत इलाके एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था। स्कूल में छुट्टी होने के कारण वह गुरुवार सुबह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया था। खेलते समय अचानक वेदांत को सीने में तेज दर्द होने लगा। जिस वजह से उसने अपने पिता को फोन कर बुलाया. इसके बाद माता-पिता वेदांत को तुरंत नजदीकी अस्पताल में लेकर गये।

हालांकि, डॉक्टर ने उन्हें बड़े अस्पताल ले जाने के लिए कहा। इसलिए वेदांत को फातिमानगर के इनामदार अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टर ने बाते कि इस बीच वेदांत को तीव्र दिल का दौरा पड़ा और इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई।

डॉक्टरों ने वेदांत की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई, इसकी पुष्टि की। जिस वजह से वानवडी पुलिस स्टेशन में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया। महज 14 साल के लड़के की हार्ट अटैक से मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई और हर कोई सन्न रह गया।