17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नशे के खिलाफ बड़ा एक्शन, भुवनेश्वर-पुणे एक्सप्रेस से 120 किलो गांजा जब्त, 3 गिरफ्तार

Pune News: शहर में छापेमारी कर 1 करोड़ 31 लाख रुपये कीमत का गांजा जब्त किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 11, 2024

ltt_mau_train.jpg

एक्सप्रेस में पकड़ा गया 120 किलो गांजा

महाराष्ट्र के पुणे जिले में गांजा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुणे कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पुणे स्टेशन पर लाखों रुपये का गांजा पकड़ा है। अधिकारियों ने भुवनेश्वर-पुणे एक्सप्रेस से 120 किलो गांजा जब्त किया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 48 लाख रुपये है।

अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि भुवनेश्वर-पुणे एक्सप्रेस से भारी मात्रा में गांजा तस्करी हो रही है। संदिग्ध आरोपी सोलापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने वाले थे और तदनुसार नारकोटिक्स सेल, पुणे सीमा शुल्क के अधिकारियों की एक टीम को सोलापुर रेलवे स्टेशन पर निगरानी के लिए भेजा गया। इस दौरान तीन संदिग्धों की पहचान की गई। उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। जब इन तीनों के सामान की गहनता से जांच की गई तो 120 किलो गांजा मिला। यह भी पढ़े-पुणे की मुठा नदी के ऊपर दिखा ‘मच्छरों का बवंडर’, वायरल हुआ वीडियो

तीनों आरोपियों ने गुनाह कबूल कर लिया है। इसके मुताबिक 48 लाख रुपये कीमत का 120 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा है।

इस मामले में आगे की जांच जारी है। पकड़े गए आरोपियों में एक की पहचान कुणाल डोरा के तौर पर हुई है। ओडिशा निवासी कुणाल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है। पुलिस मामले छानबीन कर गिरोह में शामिल अन्य की पहचान कर रही है।

कुछ दिन पहले पिंपरी-चिंचवड में एंबुलेंस के जरिए गांजे की तस्करी करने का खुलासा हुआ। इस गिरोह का भंडाफोड़ एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने किया था। पुलिस ने शहर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 1 करोड़ 31 लाख रुपये कीमत का 96 किलो गांजा बरामद किया था।