5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

पुणे में कैसे भड़की हिंसा? चश्मदीद ने बताया पूरा मंजर, कहा- हमारी कोई गलती नहीं थी फिर भी…

Pune Yavat Violence: पुणे के दौंड तालुका के यवत गांव में शुक्रवार को एक आपत्तिजनक पोस्ट के बाद दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान तोड़फोड़ की गई और कुछ वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। एक स्थानीय मस्जिद पर पथराव के बाद भगवा झंडा फहराए जाने की भी खबर है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 01, 2025

Pune Yavat communal tension

पुणे में सोशल पोस्ट को लेकर दो समुदायों में झड़प

महाराष्ट्र के पुणे जिले के दौंड तालुका स्थित यवत गांव में एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद शुक्रवार को दो समुदायों के बीच तनाव भड़क उठा। मामला तब और गंभीर हो गया जब दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान इलाके में पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। हालांकि, पुलिस और प्रशासन ने तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, जबकि उपद्रव में शामिल लोगों की तलाश जारी है। साथ ही क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

यवत गांव में भड़की हिंसा में कुछ दुकानें और वाहन आग के हवाले कर दिए गए। इस हिंसा का शिकार हुए स्वप्निल आदिनाथ कदम (Swapnil Adinath Kadam) ने अपनी आपबीती सुनाई। कदम हिंसा प्रभावित इलाके में एक बेकरी चलाते हैं, जिसे उपद्रवियों ने पूरी तरह जला दिया। उनकी आंखों के सामने उनकी मेहनत खाक में मिल गई।

मीडिया से बात करते हुए कदम ने कहा, "मेरी बेकरी में उत्तर प्रदेश से आए कुछ मुस्लिम वर्कर काम करते हैं। सुबह एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर तनाव फैल गया। कहा गया कि किसी मुस्लिम युवक ने पोस्ट की थी। पास में ही एक मस्जिद है, जो मेरी बेकरी से 150-200 मीटर की दूरी पर है। पोस्ट भड़के हुए ग्रामीणों की भीड़ उसी मस्जिद की ओर जा रही थे, तभी किसी ने अफवाह फैलाई कि मेरी बेकरी भी मुस्लिमों की है।"

उन्होंने आगे बताया, "इसके बाद भीड़ ने बेकरी को निशाना बनाया, भड़काऊ पोस्ट करने वाले युवक से न तो मेरा न ही मेरे मुस्लिम कर्मचारियों का कोई संबंध नहीं है। बावजूद इसके भीड़ ने हमला कर दिया। बेकरी पर पत्थर फेंके गए, टीन की छतें उखाड़ दी गईं और कुछ ज्वलनशील पदार्थ अंदर डालकर आग लगा दी गई। हमारी पूरी बेकरी जलकर राख हो गई।"

स्थानीय मस्जिद पर पथराव, तोड़फोड़ की-

कदम ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस युवक ने पोस्ट डाला था वह यवत गांव का ही है, जबकि उनके किसी भी कर्मचारी का उस सोशल मीडिया पोस्ट से कोई संबंध नहीं था, फिर भी अफवाह के चलते उनकी बेकरी को निशाना बनाया गया।

प्रभावित इलाके में पहुंचे डिप्टी CM, कर्फ्यू लागू

बताया जा रहा है कि 26 साल के एक युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट किया था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया है और हालात काबू में है, लेकिन स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों में अब भी डर का माहौल है। स्थिति को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया है, पुलिस लगातार गश्त कर रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आशंका जताई की यह हिंसा पूर्व नियोजित और भड़काऊ साजिश का नतीजा हो सकती है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री अजित पवार प्रभावित लोगों से मिलने के लिए यवत पहुंचे है।