
महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में मंगलवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी बस का भयानक एक्सीडेंट हो गया। सोलापुर-अक्कलकोट हाइवे पर हुए इस भीषण सड़क हादसे में कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल हो गए। पुणे से अक्कलकोट भगवान के दर्शन के लिए निकली ट्रैवल्स बस ने कर्जाला गांव के पास खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 श्रद्धालु सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई यात्री बस में फंस गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत अक्कलकोट व सोलापुर के सिविल अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, बस काफी तेज रफ्तार से चल रही थी और सड़क के किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस की बाईं ओर का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस का मानना है कि चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है। हालांकि, घटना की विस्तृत जांच जारी है।
हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी हैं, जिनमें कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन ने घायलों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
ठाणे जिले के कसारा क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों के शव एक कार से बरामद किए गए हैं। कसारा थाने के निरीक्षक सुरेश गावित ने बताया कि कार 2 जून को सड़क से खाईं में गिर गई थी। एक महिला ने उस स्थान से बदबू आने पर पुलिस को सूचना दी। फिर शवों को कार से निकालर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
Updated on:
10 Jun 2025 05:33 pm
Published on:
10 Jun 2025 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
