
पुणे में कंपनी में बड़ा धमाका
महाराष्ट्र के पुणे में बड़ा हादसा हुआ है। यहां अलंदी-मार्कल रोड पर सोलू गांव में एक निजी कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि कंपनी घरों और दुकानों वाले आवासीय क्षेत्र के पास स्थित है। इसलिए कंपनी में जोरदार विस्फोट होने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
शुरुआत में यह संदेह था कि हादसा एक बिजली ट्रांसफार्मर में विस्फोट से हुआ। लेकिन बाद में जांच में पता चला कि ट्रांसफार्मर में पहले विस्फोट नहीं हुआ था, बल्कि बंद पड़ी कंपनी के अंदर रखे रसायनों में आग लगने से आग फैली थी। यह भी पढ़े-Weather Update: सर्दी गुल, धूप ने छुड़ाए पसीने! महाराष्ट्र में कब लौटेगी ठंड? पढ़ें मौसम पूर्वानुमान
फायर ब्रिगेड के मुताबिक, गुरुवार शाम में करीब 5 बजे पुणे जिले के खेड़ तालुका के सोलू गांव में स्थित स्पेसिफिक अलॉयज प्राइवेट लिमिटेड में धमाके की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद पुणे मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएमआरडीए), पुणे और पिंपरी चिंचवड नगर निगम और आलंदी नगर परिषद से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
शुरुआत में आशंका जताई गई कि बंद धातु इकाई के पास बिजली का ट्रांसफार्मर फट गया और परिसर में आग फैली। यह बिजली ट्रांसफार्मर महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (एमएसईडीसीएल) का है। लेकिन पुलिस और एमएसईडीसीएल ने स्पष्ट किया कि ट्रांसफार्मर में कोई विस्फोट नहीं हुआ था।
जांच में स्पष्ट हुआ कि विस्फोट कंपनी परिसर में हुआ, जिससे आग ट्रांसफार्मर सहित अन्य स्थानों तक फैल गई। इस हादसे में आठ लोग झुलस गए, जिनमें से दो की मौत हो गई। हादसे में कई जानवर भी जख्मी हुए है।
घायल लोगों को इलाज के लिए पुणे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय पुलिस जांच कर रही है कि विस्फोट किस कारण और गलतियों की वजह से हुआ।
विस्फोट से ग्रामीणों में फैली दहशत, घटनास्थल का देखें वीडियो-
Published on:
09 Feb 2024 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
