
पुणे में सड़क हादसे में 2 की मौत I File Photo
Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के कल्याण-नगर महामार्ग पर भयानक सड़क हादसे में कम से कम तीन मजदूरों की मौत हो गयी है। यह दुर्घटना डिंगोर इलाके में दत्त मंदिर के करीब कठेश्वरी पुल के पास हुआ। एक तेज रफ्तार कार ने पांच प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया। इनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक की इलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, सभी पीड़ित मध्य प्रदेश के है और कुछ दिन पहले ही एक किसान के यहां खेतिहर मजदूर के तौर पर काम करने आये थे। मृतकों की पहचान जगदीश महेंद्र सिंह डावर, सुरमल मांजरे, दिनेश तारोले के तौर पर हुई हैं. यह हादसा रविवार रात आठ बजे के आसपास हुआ। प्रारंभिक जांच में पता चला कि तेज रफ्तार कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई। यह भी पढ़े-Maharashtra: बांग्लादेशी नागरिकों का राशन कार्ड बनाता था गिरोह, ATS ने 3 लोगों को दबोचा
बताया जा रहा है कि दो-तीन दिन पहले पांच खेतिहर मजदूर (Agricultural Labour) मध्य प्रदेश से जुन्नर तालुका के डिंगोर क्षेत्र में आए थे। इस बीच, जब वह रविवार की शाम खेत का काम निपटाकर पैदल वापस आ रहे थे तो तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में बुरी तरह जख्मी दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक मजदूर ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलने पर ओतूर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर पंचनामा किया। दो घायलों का आलेफाटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है। कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
25 Sept 2023 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
