25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे उपचुनाव: कस्बा पेठ से BJP प्रत्याशी हेमंत रासने की मुश्किलें बढ़ीं, आचार संहिता उल्लंघन मामले में केस दर्ज

FIR on Hemant Rasane: राकांपा नेता रुपाली ठोंबरे ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रासने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 27, 2023

kasba_peth_bjp_candidate_hemant_rasane.jpg

बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रासने पर मामला दर्ज

Kasba Peth BJP Candidate Hemant Rasane: महाराष्ट्र के पुणे जिले में कस्बा पेठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रासने के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कस्बा सीट पर रासने का मुकाबला महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर से है। कांग्रेस नेता धंगेकर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का समर्थन प्राप्त है।

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता हेमंत रासने ने पुणे शहर के कस्बा नूतन मराठी विद्यालय में रविवार को अपना वोट डाला। आरोप है कि मतदान केंद्र पर वह अपने गले में पार्टी के चुनाव चिह्न (कमल) वाली एक पटका डालकर आये थे। जिसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्ष भी रासने के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह भी पढ़े-चिंचवड और कस्बा पेठ उपचुनाव निर्विरोध हो... राज ठाकरे ने महाविकास अघाडी को लिखा पत्र, संजय राउत ने दिया जवाब

राकांपा नेता रुपाली ठोंबरे ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्रामबाग थाने से एक अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी हेमंत रासने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसके आधार पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

बता दें कि कस्बा पेठ की बीजेपी विधायक व पुणे की पूर्व महापौर मुक्ता तिलक का 22 दिसंबर को कैंसर से निधन हो गया था। वहीँ, चिंचवड विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप का 3 जनवरी को बानेर के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद पुणे की दोनों रिक्त सीटों पर रविवार को उपचुनाव कराया गया। कस्बा विधानसभा सीट पर 50.06 प्रतिशत मतदान हुआ। परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।