
बीजेपी उम्मीदवार हेमंत रासने पर मामला दर्ज
Kasba Peth BJP Candidate Hemant Rasane: महाराष्ट्र के पुणे जिले में कस्बा पेठ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हेमंत रासने के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। कस्बा सीट पर रासने का मुकाबला महाविकास आघाड़ी गठबंधन (MVA) के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर से है। कांग्रेस नेता धंगेकर को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का समर्थन प्राप्त है।
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता हेमंत रासने ने पुणे शहर के कस्बा नूतन मराठी विद्यालय में रविवार को अपना वोट डाला। आरोप है कि मतदान केंद्र पर वह अपने गले में पार्टी के चुनाव चिह्न (कमल) वाली एक पटका डालकर आये थे। जिसे चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्ष भी रासने के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है। यह भी पढ़े-चिंचवड और कस्बा पेठ उपचुनाव निर्विरोध हो... राज ठाकरे ने महाविकास अघाडी को लिखा पत्र, संजय राउत ने दिया जवाब
राकांपा नेता रुपाली ठोंबरे ने चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। विश्रामबाग थाने से एक अधिकारी ने कहा कि उपचुनाव के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने भी हेमंत रासने के खिलाफ शिकायत दर्ज की है जिसके आधार पर उनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
बता दें कि कस्बा पेठ की बीजेपी विधायक व पुणे की पूर्व महापौर मुक्ता तिलक का 22 दिसंबर को कैंसर से निधन हो गया था। वहीँ, चिंचवड विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक लक्ष्मण जगताप का 3 जनवरी को बानेर के एक निजी अस्पताल में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसके बाद पुणे की दोनों रिक्त सीटों पर रविवार को उपचुनाव कराया गया। कस्बा विधानसभा सीट पर 50.06 प्रतिशत मतदान हुआ। परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
Published on:
27 Feb 2023 02:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
