23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: BJP को लगा झटका! कांग्रेस ने कस्बा पेठ सीट से रवींद्र धंगेकर को बनाया उम्मीदवार

Kasba Peth Assembly Election: कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को ट्वीट कर कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से रवींद्र धंगेकर को उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 06, 2023

Nana Patole Congress Crisis

नाना पटोले की महाराष्ट्र चीफ के पद से होगी छुट्टी? दिल्ली में अपनों ने ही लगाई फील्डिंग

Pune Bypoll Election: महाराष्ट्र के पुणे जिले की कस्बा पेठ विधानसभा सीट (Kasba Peth Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार की नाम की घोषणा की। इसके साथ ही कस्बा पेठ विधानसभा उपचुनाव को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। दरअसल बीजेपी चाहती थी कि कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट पर उपचुनाव मुंबई की अंधेरी पूर्व उपचुनाव की तरह निर्विरोध हो और महाविकास आघाडी (MVA) यहां अपने प्रत्याशी न उतारे।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने सोमवार को ट्वीट कर कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से रवींद्र धंगेकर को उम्मीदवार बनाये जाने की जानकारी दी। कांग्रेस नेता रवींद्र धंगेकर यहां से महाविकास आघाडी के प्रत्याशी है, जो आज ही अपना नामांकन भी दाखिल कर सकते है। इससे यह साफ हो गया है कि यहां उपचुनाव निर्विरोध नहीं होगा और बीजेपी का जीत के लिए संघर्ष करना होगा है। यह भी पढ़े-चिंचवड और कस्बा पेठ उपचुनाव निर्विरोध हो... राज ठाकरे ने महाविकास अघाडी को लिखा पत्र, संजय राउत ने दिया जवाब

नाना पटोले ने ट्वीट कर कहा, “महाविकास अघाडी के सभी घटक दल पुणे जिले के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में एक साथ लड़ेंगे. तय हुआ है कि कस्बा सीट से कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और यहां से रवींद्र हेमराज धंगेकर की उम्मीदवारी की घोषणा की जा रही है।“

गौरतलब हो कि पुणे जिले की कस्बा पेठ और चिंचवड विधानसभा सीट (Chinchwad Assembly Bypoll) पर होने वाले उपचुनाव के लिए शनिवार को बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बीजेपी ने कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र से हेमंत रसाने, जबकि चिंचवड सीट से अश्विनी जगताप को मैदान में उतारा है।

इस बीच, बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने कस्बा और चिंचवड उपचुनाव को निर्विरोध कराने की अपील की। लेकिन एमवीए ने कस्बा पेठ से उम्मीदवार उतारकर उनकी अपीलों को दरकिनार कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा की इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के लिए 26 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे।