24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में 108 फीट गहरे मेट्रो स्टेशन का काम अंतिम चरण में, इन सुविधाओं से होगा लैस

Pune News: पुणे महानगर के पीसीएमसी से स्वारगेट (17 किमी) और वनारसे रामवाडी (16 किमी) इन दोनों रूटों को जोड़ने वाली सिविल कोर्ट इंटरचेंज के स्टेशन का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 19, 2023

pune_metro_station.jpg

Pune Metro Update

ओमसिंह राजपुरोहित, पुणे: मेट्रो प्रोजेक्ट के इतिहास में पहली बार जमीन की 108 फीट की गहराई पर देश का पहला मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य पुणे में अब अंतिम चरण में है। स्टेशन का निर्माण इस खूबी के साथ किया जा रहा है कि स्टेशन के प्रवेश द्वार से अंदर आने पर हर कोई अभिभूत हुए बिना नहीं रह पाएगा। स्टेशन की छत 95 फिट ऊंची है और सीधे सूर्य का प्रकाश जमीन के नीचे स्टेशन तक पहुंचने की अद्भुत व्यवस्था की गई है। इस तरह की विशेषता वाला देश में यह एकमात्र अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन बन रहा है।

महानगर के पीसीएमसी से स्वारगेट (17 किमी) और वनारसे रामवाडी (16 किमी) इन दोनों रूटों को जोड़ने वाली सिविल कोर्ट इंटरचेंज के स्टेशन का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है। सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले महीने यहां से मेट्रो चलने लगेगी। शिवाजीनगर कोर्ट से मुठा नदी के बीच 11.17 एकड़ में फैले पुराने सरकारी गोदाम व कामगार कॉलोनी की जमीन पर सिविल कोर्ट इंटरचेंज का काम 80 से 90 फ़ीसदी हो चुका है। एक तरफ और फ्लाई मेट्रो की 3 मंजिली इमारत और उस पर 3 मंजिली मेट्रो भवन बन रहा है। यह भी पढ़े-मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना पर आया नया अपडेट, 2026 में होगा ट्रायल रन


नदी किनारे 19 मीटर नीचे है स्टेशन

शिवाजी नगर से स्वारगेट के दौरान 5 किलोमीटर का अंडरग्राउंड मार्ग है। मुठा और मुला के बीच टीबीएम मशीन और न्यू ऑस्ट्रियन टनेलिंग ड्रिलिंग ब्लास्टिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर 3 से 4 वर्षों में यह काम पूरा किया गया है। नदी किनारे जमीन से 19 मीटर अंदर, 22 मीटर लंबा और 8 मीटर ऊंचे परिसर में दो टनल बनवाए गए हैं। सिविल कोर्ट स्टेशन में मेट्रो का ट्रायल पूरा हो चुका है यह रूट ओपन होने पर पुणे एवं पिंपरी चिंचवड़ शहर मेट्रो से जुड़ जाएगा। ऐसे में यात्रियों का काफी समय बचेगा। पीसीएमसी से वनाज के 22 किलोमीटर की दूरी केवल 31 मिनट में पूरी होगी।

18 एस्केलेटर और 8 लिफ्ट की सुविधा

सिविल कोर्ट इंटरचेंज में पीसीएमसी से स्वारगेट रूट के अंडरग्राउंड स्टेशन और वनाज से रामवाडी रूट में ऊंचाई पर स्टेशन बनाए गए हैं। अंडर ग्राउंड से फ्लाइ वाले स्टेशन की दूरी 150 फीट से अधिक है। यात्रियों को यहां से आने-जाने के लिए 18 एस्केलेटर और 8 लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। डेंगले पुल, कामगार पुतला, पुणे कोर्ट आदि जगहों से आने जाने के लिए सात दरवाजे हैं। साथ ही यात्रियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सिटी बस का स्टॉपेज भी यहां होगा। पूरे मेट्रो प्रशासन का कामकाज यहां के तीन मंजिली इमारत से चलेगा।