28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune News: पुणे में पांच लोगों ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी को बुरी तरफ पीटा, पीटने के बाद किया अगवा; जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुणे में एक रेस्टोरेंट में खाने के बाद पांच लोगों ने बिल को लेकर वेटर से पहले झगड़ा किया और फिर उसे गाड़ी में डालकर ले गए। वेटर को काफी पीटने के बाद आरोपियों ने छोड़ दिया। इस मामले में पुणे पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

2 min read
Google source verification
maarpeet.jpg

मारपीट

महाराष्ट्र के पुणे में इन दिनों गुंडागर्दी के मामले बढ़ते जा रहे है। पुणे में कात्रज टनल के पास एक रेस्टोरेंट में पांच लोगों ने खाना खाया और जब रेस्टोरेंट के वेटर ने बिल भरने के लिए कहा तो उसपर भड़क गए। उन्होंने पहले वेटर को एक थप्पड़ मारा और फिर उसको अगवा करके ले गए। इसके बाद आरोपियों ने कार में वेटर को बेरहमी से पिटा और पीटने के बाद उसे छोड़कर भाग गए। वहीं, रेस्टोरेंट की मालकिन ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया जिसके सहारे पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई।

बता दें कि पुणे पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, बीते सोमवार की रात आठ बजे आरोपी एक रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद पीड़िता वेटर उनके लिए बिल ले आया। इस बीच आरोपियों की किसी दूसरे कस्टमर से लड़ाई हो गई। यह भी पढ़ें: Maharashtra: PhD हासिल करने वाले औरंगाबाद के पहले हेड कांस्टेबल बने इरफान खान, पढ़ें पूरी खबर

इस बीच वेटर ने झगड़ा छुड़ाने के लिए आरोपियों को बिल थमा दिया और बिलभरकर रेस्टोरेंट से जाने के लिए कहा। वेटर के इस बात पर आरोपी भड़क गए और वेटर के साथ मारपीट की। मारपीट करने के बाद भी इन आरोपियों का पेट नहीं भरा और उसे अपनी गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ जमकर मारपीट की। जब आरोपियों का पीटने से मन भर गया तो उसे छोड़कर वहां से भाग गए।

बता दें कि जब आरोपी वेटर को गाड़ी में डालकर ले जा रहे थे तो रेस्टोरेंट की मालकिन ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान 28 वर्षीय योगेश, 41 वर्षीय रविंद्र, 38 वर्षीय रुपेश, ओमकार और 32 वर्षीय नीतीन अशोक के रूप में की गई है। पुलिस के मुताबिक, रुपेश और नीतीन सगे भाई हैं। वहीं दो आरोपी ऐसे भी हैं जो पेशेवर अपराधी हैं और अलग-अलग गंभीर अपराधों के मामलों में बेल पर बाहर हैं। जल्द ही आरोपियों को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जाएगा।