31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dream11 पर पुणे के सब-इंस्पेक्टर ने जीते डेढ़ करोड़ रुपये, अब गले पड़ी ये मुसीबत

Pune Dream11 Police sub-inspector Winner: ऑनलाइन गेम में जितने वाले पुणे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर की जांच डीसीपी को सौंपी गयी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 12, 2023

dream11_pune_police_sub-inspector.jpg

पुणे पुलिस का सब-इंस्पेक्टर रातोंरात बना करोड़पति

Dream11 Winner Prize: महाराष्ट्र में पुणे पुलिस के एक सब-इंस्पेक्टर ने फैंटेसी क्रिकेट ऐप ड्रीम11 पर 1.5 करोड़ रुपये जीते हैं। लेकिन इसकी वजह से अब उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ड्रीम-11 पर बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में सब-इंस्पेक्टर सोमनाथ झेंडे (Somnath Zende) ने टीम बनाई थी। किस्मत ने उनका साथ दिया और वह डेढ़ करोड़ रुपये का इनाम जीतने में कामयाब रहे।

जानकारी के मुताबिक, सब-इंस्पेक्टर (पीएसआई) सोमनाथ झेंडे पिंपरी-चिंचवड़ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है। ड्रीम-11 पर ऑनलाइन गेम खेलने की वजह से पुलिसकर्मी की परेशानी बढ़ने वाली है। पुलिस महकमे ने उनकी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़े-महज 60 रुपये के लिए ‘दोस्ती’ का कत्ल, महाराष्ट्र के गोंदिया में चौंकाने वाली घटना


इंग्लैंड Vs बांग्लादेश में बने विजेता

बताया जा रहा है कि पीएसआई (पुलिस उप-निरीक्षक) सोमनाथ झेंडे को क्रिकेट में काफी दिलचस्पी हैं। वर्ल्ड कप के चलते उन पर भी क्रिकेट फीवर चढ़ा हुआ है। टूर्नामेंट शुरू होने से कुछ महीने पहले झेंडे पर ऑनलाइन गेम ड्रीम इलेवन का जुनून सवार हो गया। उन्होंने बारीकी से वर्ल्ड कप के खिलाड़ियों का विश्लेषण किया। इसके बाद उन्होंने ड्रीम इलेवन पर टीम बनाई। हाल ही में हुए इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच में झेंडे की बनायीं टीम ड्रीम-11 पर शीर्ष पर रही। जिस वजह से सोमनाथ झेंडे को डेढ़ करोड़ का इनाम मिला।

ड्रीम-11 से रातोंरात करोड़पति बने पुलिस सब-इंस्पेक्टर की जांच होगी। हालाँकि पुलिसकर्मी ने ऑनलाइन गेमिंग को जोखिम भरा बताया है। जेंडे ने दावा किया कि वह यह गेम ज्यादा नहीं खेलते है। लेकिन डेढ़ करोड़ के इनाम के चलते अब पीएसआई जेंडे को विभाग के तहत जांच का सामना करना पड़ेगा।

डीसीपी करेंगे जांच

खबर है कि पीएसआई सोमनाथ झेंडे की जांच डीसीपी को सौंपी गयी है। इसमें प्रशासनिक व कानूनी पहलुओं की जांच की जायेगी। पिंपरी-चिंचवड पुलिस के एक अधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि जांच के आधार पर पीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, हर तरफ सोमनाथ झेंडे के करोड़पति बनने की खूब चर्चा हो रही है।