24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ड्रग्स के बाद शराब तस्करों पर पुणे पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, 9 हजार लीटर देसी दारू जब्त

Pune Crime News: पुणे पुलिस ने उरुली कांचन इलाके में बड़ी कार्रवाई की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 27, 2024

police_1.jpg

पुणे पुलिस की छापेमारी

पुणे में अपराधियों की परेड, ड्रग ऑपरेशन के बाद अब अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने सघन कार्रवाई शुरू की है। पुणे ग्रामीण पुलिस ने शराब के अवैध कारोबार पर छापेमारी की है। शहर के पास से एक-दो हजार नहीं बल्कि 9000 लीटर तक देसी शराब जब्त की है।

पुणे में अपराध को कम करने के मकसद से बीते कई दिनों से पुलिस सक्रिय हो गई है। अपराधियों की पहचान परेड के बाद 3500 करोड़ रुपये की ड्रग्स की बरामदगी इसी कार्रवाई का हिस्सा है। अब पुलिस ने अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुणे के उरुली कांचन इलाके में अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ आधी रात को की गई कार्रवाई में 9000 लीटर शराब बरामद की गई और उसे नष्ट कर दिया। यह भी पढ़े-नशे में धुत कॉलेज की लड़कियां, एक्टर ने बचाया… पुणे से सामने आया चौंकाने वाला Video

छापेमारी के दौरान शराब बनाने की सामग्री और रसायन जब्त किए है। पुणे ग्रामीण पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुणे शहर के पास सोरतापवाडी के पास एक भट्ठे पर देर रात पुलिस ने छापा मारा। इस छापेमारी में करीब नौ हजार लीटर देसी शराब जब्त की गई।

पुलिस ने सोरतापवाडी इलाके में दो जगहों पर छापेमारी की। एक कार्रवाई में पुलिस ने 525 लीटर अवैध शराब जब्त की और दूसरी कार्रवाई में 9000 लीटर भट्टी में तैयार की जा रही शराब बरामद की। पुलिस ने शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले 5000 लीटर केमिकल को भी जब्त किया है।

कुछ दिन पहले ही राज्य उत्पादन शुल्क (पुणे) की टीम ने जिले के छह गांवों में छापेमारी की और 995 लीटर देसी शराब जब्त की। इसकी कीमत 7 लाख 90 हजार 550 रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के चलते अवैध शराब के उत्पादन, परिवहन और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए की गयी थी।

अलग-अलग टीमों ने 13 और 14 फरवरी को सोरतापवाडी, शिंदवणे, गाडामोडी, डालिंब, राजेवाड़ी और आंबले में छापेमारी की। 995 लीटर देसी शराब, 25 हजार लीटर रसायन, 3 दोपहिया वाहन और शराब बनाने की अन्य सामग्री जब्त की। इस सिलसिले में आठ मामले दर्ज किए गए।