19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे में हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, राजस्थानी एक्ट्रेस समेत दो रूसी मॉडल गिरफ्तार

Pune News: वेश्यावृत्ति में शामिल राजस्थानी एक्ट्रेस के साथ दो अन्य रूसी मॉडल को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 17, 2024

prostitution_racket.jpg

राजस्थानी एक्ट्रेस वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार (File)

Pune Prostitution Racket: महाराष्ट्र के पुणे जिले में कई पॉश इलाकों में बड़े पैमाने पर सेक्स रैकेट चलने की बात सामने आ रही है। अब पुणे में एक हाईप्रोफाइल देह व्यापार का पर्दाफाश हुआ है। पुणे पुलिस ने वेश्यावृत्ति में लिप्त एक राजस्थानी अभिनेत्री और दो विदेशी मॉडलों को हिरासत में लिया है। पुणे पुलिस की सामाजिक सुरक्षा विभाग ने यह कार्रवाई पुणे के विमाननगर इलाके में की। अब तक की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।

पिछले कुछ सालों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां अभिनेत्रियों को लग्जरी होटलों में देह व्यापार का काला साम्राज्य चलाते हुए पुलिस ने पकड़ा है। हाल ही में पुणे में एक ऑपरेशन के दौरान एक एक्ट्रेस को वेश्यावृत्ति के आरोप में हिरासत में लिया गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि ग्राहक से ऑनलाइन संपर्क कर देह व्यापार का यह धंधा चलाया जा रहा था। यह भी पढ़े-BBQ Nation की दाल मखनी में था मरा चूहा... 75 घंटे अस्पताल में भर्ती हुआ यूपी के वकील

जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि एक्ट्रेस और रूसी मॉडल देह व्यापार के लिए पुणे आई हैं, पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने विमाननगर इलाके में जाल बिछाया। गिरफ्तार राजस्थानी एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया के फोटोज और बोल्ड वीडियो को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उसके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं।

राजस्थानी एक्ट्रेस के साथ दो अन्य रूसी मॉडल को भी पुणे पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस को शक है कि सभी अंतरराष्ट्रीय सेक्स रैकेट गिरोह का हिस्सा है। पुणे पुलिस ऑनलाइन देह व्यापार का धंधा चलाने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन जारी है।

इससे पहले भी कई बार हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो चुका है। कुछ महीने पहले पिंपरी-चिंचवड़ शहर में चल रहे एक हाईप्रोफाइल वेश्यावृत्ति गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। पुलिस ने ताथवडे में एक लॉज में छापा मारकर इस रैकेट में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि देह व्यापार के दलदल में फंसे एक अभिनेत्री और दो अन्य युवतियों को छुड़ाया गया था।