8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra Weather: धुले में बारिश-ओलावृष्टि से किसानों की होली हुई बेरंग, पुणे में हल्की से मध्यम बारिश

Dhule Hailstorm Video: बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धुले जिला (Dhule News) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले के साकरी (Sakri) के खोरी टीटवे (Khori-Titave) में भारी ओलावृष्टि हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 06, 2023

hailstorm_in_dhule_maharashtra.jpg

महाराष्ट्र के धुले में भारी ओलावृष्टि

Pune Rains: महाराष्ट्र के कई जिलों में सोमवार को अचानक बेमौसम बारिश शुरू हो गई। धुले जिले में भारी ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। आज शाम में पुणे के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। नवी पेठ, डेक्कन, गरवारे कॉलेज इलाकों में हल्की बौछारें पड़ी।

मौसम विभाग (IMD) ने दो दिन पहले पुणे में बारिश की भविष्यवाणी की थी। आईएमडी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान पुणे समेत कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है। जिले के सारसबाग, सिंहगढ़ रोड, वारजे, सेनापति बापट रोड, एरंडवने, सदाशिव पेठ, धानोरी, भैरवनगर, टिंगरे नगर में बारिश हो रही है। इसके साथ ही औंध इलाके में भी बारिश हो रही है। यह भी पढ़े-मुंबई-नागपुर में ED का बड़ा एक्शन, 15 स्थानों की ली तलाशी, 5.51 करोड़ की ज्वेलरी और 1.21 करोड़ कैश जब्त

वहीँ, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से धुले जिला (Dhule News) बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जिले के साकरी (Sakri) के खोरी टीटवे (Khori-Titave) में भारी ओलावृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक चली इस बेमौसम बारिश से गेहूं, चना, प्याज सहित अन्य फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है।

गौरतलब हो कि दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ की स्थिति है। इसके प्रभाव से, 6-9 मार्च के दौरान महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा, 6-7 मार्च के दौरान मध्य महाराष्ट्र में, जबकि 7 मार्च को मराठवाड़ा, विदर्भ में आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।