19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुणे: मजाक-मजाक में रिश्तेदार ने किशोर के प्राइवेट पार्ट में डाल दी एयर कंप्रेसर नली, दर्दनाक मौत

Pune News: पुलिस ने 21 वर्षीय आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 08, 2023

air_compressor.jpg

मजाक-मजाक में गई जान!

Pune Crime: महाराष्ट्र के पुणे जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है। हडपसर औद्योगिक एस्टेट में एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई में कथित तौर पर मस्ती में एक लड़के ने नाबालिग के मलाशय में एयर कंप्रेसर नली डाल दी। जिसके बाद आंतरिक चोटों से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोतीलाल बाबूलाल साहू (16) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी उसी कंपनी में काम करने वाला मृतक का रिश्तेदार धीरजसिंह गोपालसिंह गौड (21) है। पुलिस ने गौड को गिरफ्तार कर लिया है।

हडपसर पुलिस के अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे कंपनी की तीसरी मंजिल पर हुई। साहू की मौत हवा के दबाव के कारण हुई आंतरिक चोटों से हुई। पीड़ित के चाचा शंकरदीन साहू भी उसी कंपनी में काम करते हैं और कंपनी परिसर में ही कर्मचारियों के क्वार्टर में रहते हैं। उन्होंने इस घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह भी पढ़े-चुनाव आयोग को फटकार, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूछा- पुणे लोकसभा सीट पर 6 महीने में क्यों नहीं हुआ उपचुनाव?

अधिकारी ने कहा, गौड़ और मोतीलाल दोनों मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के मानपुर गाँव के रहने वाले हैं। दो महीने पहले मोतीलाल पुणे आया और अपने चाचा शंकरदीन के साथ रहने लगा। हालांकि मोतीलाल उस कंपनी में काम नहीं करता था लेकिन वह हर दिन परिसर में आता-जाता था, इससे उसकी सभी श्रमिकों से पहचान हो गयी थी। इस दौरान मोतीलाल और गौड़ दो महीनों में अच्छे दोस्त बन गए।

कंपनी में मैदा और विभिन्न बेसन की चीजे बनती थी। जिस वजह से बहुत अधिक छोटे-छोटे कण मशीनों और परिसर में फ़ैल जाता था। इसलिए कर्मचारी फर्श और मशीनों को साफ करने के लिए एयर कंप्रेसर का उपयोग करते थे।

घटना वाले दिन सोमवार को गौड़ कंप्रेसर से मशीन और फर्श की सफाई कर रहा था, तभी मोतीलाल वहां आ गया। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को चिढ़ाने लगे। तभी गौड़ ने मस्ती में चलती एयर कंप्रेसर का होज़ पाइप मोतीलाल के मलाशय में डाल दिया।

जिस वजह से मोतीलाल के पेट में गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया और फर्श पर गिर गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने 21 वर्षीय गौड के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-ए के तहत मामला दर्ज किया है।