
Pune Volvo Bus Fire: महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को एक वोल्वो बस में भयानक आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि निजी बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। हालांकि बस में सवार सभी यात्री समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए और बड़ा हादसा टल गया। हादसे के समय बस में 20 से 25 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, पुणे-सतारा हाईवे पर खेड़ शिवपुर के पास आज दोपहर करीब साढ़े बारह बजे एक वोल्वो एसी बस में आग लग गई। अचानक लगी आग से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया और बचने के लिए यात्री बस से बाहर कूदने लगे।
सूचना मिलते ही राजगड पुलिस थाने की टीम फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक पूरी बस आग की चपेट में आ गई थी। घटना में भले ही किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पूरी बस जलकर खाक हो गई। बाद में फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुल पर खड़ी बस से काला धुआं निकलता देखा जा सकता है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Updated on:
17 Apr 2025 08:55 pm
Published on:
17 Apr 2025 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
