
महिला पुलिस अधिकारी ने भाजपा नेता पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
पुणे में बीजेपी के एक नेता के खिलाफ महिला पुलिस अधिकारी से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। बीजेपी के शहर महासचिव प्रमोद कोंढरे (Pramod Kondhare) के खिलाफ एक महिला पुलिस निरीक्षक ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, जिसके चलते उनके खिलाफ फरासखाना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। इसके बाद प्रमोद कोंढरे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया गया है।
यह घटना सोमवार को केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के पुणे दौरे के दौरान शनिवार वाडा के पास घटी, जहां बीजेपी नेता एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद कसबा पेठ के बीजेपी विधायक हेमंत रासने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को चाय पिलाने के लिए पास के एक दुकान में लेकर गए। उसी दौरान प्रमोद कोंढरे ने भीड़ का फायदा उठाकर कथित तौर पर महिला पुलिस निरीक्षक को दो बार आपत्तिजनक तरीके से छुआ।
महिला अधिकारी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जांच के लिए उस दुकान के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें कथित घटना रिकॉर्ड मिली। फुटेज के आधार पर बीजेपी नेता के खिलाफ बीएनएस (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, प्रमोद कोंढरे के खिलाफ पहले भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जा चुका है।
हालांकि प्रमोद कोंढरे ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा है कि महिला अधिकारी को उनका किसी भी प्रकार का धक्का नहीं लगा था। पुलिस को दिए गए अपने बयान में उन्होंने कहा, "मेरा कोई धक्का संबंधित महिला अधिकारी को नहीं लगा।" साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं।"
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में जारी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी और गवाहों के बयान के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
25 Jun 2025 01:41 pm
Published on:
25 Jun 2025 01:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
