7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दलित होने की वजह से सोमनाथ सूर्यवंशी को मार डाला, CM भी जिम्मेदार’, परभणी हिंसा पर बोले राहुल गांधी

Rahul Gandhi in Parbhani : राहुल गांधी ने आज महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया और मृतक सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से मुलाकात की।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 23, 2024

Rahul gandhi on Parbhani violence

Parbhani Violence : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को महाराष्ट्र के हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने न्यायिक हिरासत में मारे गए सोमनाथ सूर्यवंशी (35) के परिवार से मुलाकात की। राहुल गांधी ने दावा किया कि पुलिस ने सरकार की सह में सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या की क्योंकि वह दलित था और संविधान की रक्षा कर रहा था। ये हिरासत में हत्या का मामला है।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पुलिस को बचा रहे है और इसलिए उन्होंने सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत को लेकर विधानसभा में झूठ बोला। राहुल गांधी ने पत्रकारों से कहा, "मैंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है और उन लोगों से भी जिनके साथ मारपीट की गई है। उन्होंने मुझे पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिखाई, वीडियो दिखाया, फोटोग्राफ दिखाए। यह (सोमनाथ सूर्यवंशी की मौत) शत प्रतिशत कस्टोडियल हत्या है...”

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “इस युवा को इसलिए मारा गया है क्योंकि वो दलित है और वो संविधान की रक्षा कर रहा था...मुख्यमंत्री ने पुलिस को मैसेज देने के लिए विधानसभा में झूठ बोला... आरएसएस की विचारधारा संविधान को खत्म करने की है... मैं कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं... इन लोगों को पीटा गया है और यहां तक हत्या की गई है... ये कोई राजनीति नहीं है, मर्डर हुआ हुआ है... यह न्याय का मामला है... जल्द से जल्द कार्रवाई शुरू होनी चाहिए...इस हत्या के पीछे विचारधारा जिम्मेदार है, मुख्यमंत्री ने गलत बयान दिया वह भी जिम्मेदार है..."

यह भी पढ़े-परभणी हिंसा में पुलिस का एक्शन, 8 मामले दर्ज, 50 उपद्रवी गिरफ्तार, डीएम ने बताया कैसे बिगड़े हालात

गौरतलब हो कि मराठवाड़ा क्षेत्र में स्थित परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के बाहर 10 दिसंबर की शाम में एक व्यक्ति ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के पास रखी संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त किया, इसके बाद शहर में हिंसा भड़क उठी।

पुलिस ने इस मामले में परभणी के शंकर नगर निवासी सोमनाथ सूर्यवंशी समेत 50 से अधिक लोगों को हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया। अदालत ने बाद में आरोपियों को जिला केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस के मुताबिक, हिरासत में ही सोमनाथ की तबियत बिगड़ गई और उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद सरकारी अस्पताल ले जाया गया था, जहां 15 दिसंबर को उनकी मौत हो गई।

परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सोमनाथ की बेरहमी से पिटाई की थी, इस वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया। हालांकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच के आदेश दिए है। हाल ही में फडणवीस ने राज्य विधानसभा में कहा था कि सोमनाथ सूर्यवंशी ने मजिस्ट्रेट को बताया था कि उन्हें प्रताड़ित नहीं किया गया और सीसीटीवी फुटेज में भी इसके कोई सबूत नहीं दिखे।