23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: महाड एमआईडीसी में दवा कंपनी में भीषण धमाका, 4 की मौत, 11 लापता

Mahad MIDC Fire: आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के अधिकारी मौजूद है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Nov 03, 2023

mahad_midc_fire.jpg

ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में आग

Blue Jet Healthcare Company Fire: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में महाड एमआईडीसी में एक दवा निर्माता कंपनी में भीषण विस्फोट हुआ और आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हादसे धमाके में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा कि 3 घायलों का महाड ग्रामीण अस्पताल में इलाज चल रहा है। जबकि घटना के समय कंपनी में मौजूद 11 लोगों का कुछ पता नहीं चला है।

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद ब्लू जेट हेल्थकेयर कंपनी में जोरदार विस्फोट के बाद आग लग गयी। तेज आवाज से आसपास का इलाका हिल गया। विस्फोट के बाद बड़ी मात्रा में कंपनी में गैस रिसाव होने की भी खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। यह भी पढ़े-Maharashtra: पालघर में दवा कंपनी से लीक हुई जहरीली गैस, 1 की मौत, 4 लोग अस्पताल में एडमिट

आशंका है कि कई मजदूर गैस की चपेट में आये है और कुछ अभी भी कंपनी में फंसे हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि धमाके के बाद कंपनी के प्लांट में आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि 11 मजदूर अभी लापता हैं। लापता मजदूरों की तलाश जारी है। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। मौके पर पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, लापता मजदूरों के नाम- संजय पवार, जीवनकुमार चौबे, आदित्य मोरे, असलम शेख, अभिमन्यू दुराव, शेषराव भुसारे, अक्षय सुतार, मीनाथ वायदंडे, विशाल कोली, सतीश सालुंखे, बिकास महंतू है। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

दवा बनाने वाली कंपनी में भीषण आग-