27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज ठाकरे ने फूंका चुनावी बिगुल, मनसे के 2 उम्मीदवारों का ऐलान, भतीजे की वर्ली सीट पर भी नजर

MNS Raj Thackeray : राज ठाकरे ने साफ कहा है कि मनसे में टिकट केवल उम्मीदवार की साख और जीतने की संभावना के आधार पर दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 05, 2024

Raj Thackeray MNS

Maharashtra Assembly Elections 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने कमर कस ली है। हाल ही उन्होंने राज्य में 200 से 250 विधानसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की। अब उन्होंने दो निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मनसे के उम्मीदवारों का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े-दोस्ती खत्म! BJP के साथ गठबंधन नहीं करेगी राज ठाकरे की मनसे, 200-250 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। बाला नंदगांवकर (Bala Nandgaonkar) मुंबई के शिवड़ी विधानसभा क्षेत्र (Shivadi) से और दिलीप धोत्रे (Dilip Dhotre) पंढरपुर (Pandharpur) से चुनाव लड़ेंगे।

इससे पहले अटकले लग रहीं थी कि मनसे भी सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में शामिल होगी और विधानसभा चुनाव लड़ेगी। महायुति में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) शामिल है।

इससे पहले राज ठाकरे ने साफ कहा है कि मनसे में टिकट केवल उम्मीदवार की साख और जीतने की संभावना के आधार पर दिया जाएगा। आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर ठाकरे ने खुलासा किया कि मनसे हर जिले में सर्वे करा रही है।

मुंबई की वर्ली सीट पर नजर

लोकसभा चुनाव में वर्ली में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) उम्मीदवार की बढ़त 7 हजार से भी कम रहने के मद्देनजर मनसे अवसर का लाभ उठाकर आगामी विधानसभा चुनाव में इस सीट से संदीप देशपांडे को मैदान में उतार सकती है। देशपांडे वर्ली निवासियों की समस्याओं को दूर करने के लिए उनके साथ सक्रिय रूप से संवाद बनाए हुए हैं।

वर्तमान में उद्धव ठाकरे के बेटे व राज ठाकरे के भतीजे आदित्य ठाकरे इस सीट से विधायक हैं। कुछ दिन पहले ही राज ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर वर्ली से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की थी। इसके बाद सीएम शिंदे ने अधिकारियों को वर्ली से संबंधित मुद्दों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया था।

मनसे ने 2019 के विधानसभा चुनावों में वर्ली से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था, क्योंकि आदित्य अपना पहला चुनाव लड़ रहे थे। आदित्य ने 62,247 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

2019 के विधानसभा चुनाव में मनसे ने केवल 1 सीट जीती थी। जबकि हाल के लोकसभा चुनावों के दौरान मनसे ने बीजेपी का समर्थन किया था। राज ठाकरे मुंबई में पीएम मोदी की जनसभा में भी शामिल हुए थे।

कब होगा विधानसभा चुनाव?

288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं। वर्तमान राज्य विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त होगा। इसलिए संभावना है कि अक्टूबर में राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है।