
cartoon
(मुंबई): मनसे और बीजेपी में इन दिनों ठनी हुई है। मनसे की ओर से केंद्र की बीजेपी सरकार और नरेंद्र मोदी पर लगातार कटाक्ष किए जा रहे है। इसके लिए अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। कार्टून के माध्यम से राज ठाकरे जमकर हमले कर रहे हैं। बीते दिनों नरेंद्र मोदी को कार्टून के सहारे आडे हाथ लेने के बाद राज ठाकरे ने सोमवार को दोबारा कार्टून के सहारे बीजेपी पर निशाना साधा है।
समाज सुधारकों की चर्चा को दर्शाया
मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने सोमवार को देश की स्थिति पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर अपना नया कार्टून शेयर किया। इस व्यंग्यात्मक कार्टून में लोकमान्य तिलक और गोपाल गणेश अगरकर को दिखाया गया है। कार्टून में लोकमान्य तिलक अगरकर से कह रहे हैं, 'गोपालराव, आज की स्थिति को देखते हुए, हम जो बात कर रहे थे, उसके बारे में आज वही पढऩे को मिल रहा है।' लोकमान्य तिलक और गोपाल आगरकर दोनों समकालीन समाज सुधारक थे, लेकिन दोनों में अंतर था।
लोकमान्य तिलक चाहते थे कि पहले देश को स्वतंत्रता मिले, फिर सामाजिक सुधार। अगरकर पहले सुधार और फिर स्वतंत्रता चाहते थे। इस समाज सुधारक ने अब एक सदी पूरी कर ली है। राज ठाकरे ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अपने नए कार्टून में तर्क दिया है कि अगर यह सदी तिलक थी, तो इसे अगरकर के विचारों का समर्थन करना होगा। राज ठाकरे ने कार्टून में देश के सामने आने वाली विभिन्न समस्याओं के माध्यम से मोदी सरकार की आलोचना की। उनके कार्टून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी हैं।
Published on:
22 Jan 2019 02:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
