20 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

राजा रघुवंशी जैसा एक और कांड! शादी के 3 हफ्ते बाद पत्नी ने कुल्हाड़ी से पति को काटा

Maharashtra Crime : महाराष्ट्र में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहित ने कुल्हाड़ी से अपने पति की हत्या कर दी।

मुंबई

Dinesh Dubey

Jun 12, 2025

Maharashtra Sonam Raghuvanshi like murder case

wife killed her husband : इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। दरअसल इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड राजा की 25 साल की पत्नी सोनम रघुवंशी को बताया जा रहा है। जब पूरा देश राजा रघुवंशी की निर्मम हत्या से स्तब्ध है, उसी बीच महाराष्ट्र के सांगली जिले से एक और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। कुपवाड क्षेत्र के प्रकाशनगर स्थित एकता कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय अनिल तानाजी लोखंडे की हत्या उसी की नवविवाहित पत्नी ने वट पूर्णिमा की आधी रात कुल्हाड़ी से वार कर के कर दी। पुलिस का कहना है कि 27 वर्षीय पत्नी ने रात करीब 11:30 से 12:30 के बीच पति की हत्या की।

मिली जानकारी के मुताबिक, अनिल लोखंडे की पहली पत्नी का देहांत कैंसर के कारण कुछ साल पहले हो चुका था। उनकी दो बेटियां हैं, जिनकी शादी हो चुकी है, इसलिए वह अकेले रह रहे थे। घरेलू जिम्मेदारियों और अकेलेपन से परेशान अनिल के रिश्तेदारों ने उनकी दूसरी शादी राधिका बालकृष्ण इंगले (27) से पिछले महीने 17 मई को करवाई थी। राधिका सातारा जिले के खटाव तालुका के वडी गांव की रहने वाली है। लेकिन शादी के 17 दिन बाद ही यह नया रिश्ता हत्या में बदल गया।

यह भी पढ़े-गद्दारी की दर्दनाक कहानी: भरोसा जीत कर चार मकानों में हिस्सेदार बन गया नौकर, एक करोड़ का माल भी चुराया और फिर मालिक को वृद्धाश्रम छोड़ आया

पुलिस के मुताबिक, वट पूर्णिमा की रात राधिका ने अनिल के सिर और हाथ पर कुल्हाड़ी से वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कुपवाड इंडस्ट्रियल एस्टेट पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी राधिका को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग करेगी।

प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि अनिल शादी के बाद से राधिक के बेहद करीब रहने की कोशिश करता था, लेकिन राधिक को यह व्यवहार पसंद नहीं था। बताया जा रहा है कि घटना वाली रात भी उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, इस बात से नाराज राधिका ने यह खौफनाक कदम उठाया। हालांकि हत्या के पीछे कोई और कारण है या नहीं, इसकी जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़े-Mumbai: देह व्यापार में शामिल 35 बांग्लादेशी महिलाएं पकड़ाईं, 15000 रुपए खर्च कर की थी भारत में घुसपैठ

यह घटना इसलिए भी स्तब्ध कर देने वाली है क्योंकि वट पूर्णिमा के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र के लिए पूजा कर सात जन्मों तक साथ निभाने की मन्नत मांगती है। उसी दिन राधिका ने अपने पति को बेरहमी से मार डाला और अपनी मांग उजाड़ ली। पुलिस अब इस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।