
10 सरकारी अस्पतालों पर लोकायुक्त के छापे
Thane Medical College Ragging: मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद 9 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठाणे नगर निगम आयुक्त ने राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज (Rajiv Gandhi Medical College) के नौ छात्रों को निलंबित कर दिया है। सभी पर कॉलेज के हॉस्टल में नए छात्रों का रैगिंग (Freshers Ragging) करने का आरोप है।
ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) द्वारा संचालित राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग होने की शिकायत मिलने के बाद एक्शन लिया गया। आरोपी छात्र जांच में दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया गया और एक शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) के लिए निलंबित कर दिया गया। यह भी पढ़े-Mumbai Weather: मुंबई से जल्द विदा होगा मॉनसून, अब बारिश की उम्मीद नहीं, उमस भरी गर्मी के आसार
मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सितंबर में कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत मिली थी। इसके बाद यूजीसी ने कॉलेज प्रबंधन को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जिसके बाद राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी (Anti-Ragging) ने जांच की और नगर निगम आयुक्त अभिजीत भांगर (Abhijit Bhangar) को रिपोर्ट दी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी।
मालूम हो कि 2013 में भी यह कॉलेज तब चर्चा में आया था जब मेडिकल के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने अपने छह सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था।
Published on:
05 Oct 2023 09:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
