11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mumbai: राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग से खलबली, 9 सीनियर छात्र सस्पेंड

Ragging News: कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी ने जांच की और रिपोर्ट के आधार पर आरोपी सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Oct 05, 2023

10 सरकारी अस्पतालों पर लोकायुक्त के छापे

10 सरकारी अस्पतालों पर लोकायुक्त के छापे

Thane Medical College Ragging: मुंबई के पड़ोसी जिले ठाणे में एक सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। जिसके बाद 9 सीनियर छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक, ठाणे नगर निगम आयुक्त ने राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज (Rajiv Gandhi Medical College) के नौ छात्रों को निलंबित कर दिया है। सभी पर कॉलेज के हॉस्टल में नए छात्रों का रैगिंग (Freshers Ragging) करने का आरोप है।

ठाणे नगर निगम (Thane Municipal Corporation) द्वारा संचालित राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग होने की शिकायत मिलने के बाद एक्शन लिया गया। आरोपी छात्र जांच में दोषी पाए गए। जिसके बाद उन्हें हॉस्टल से निकाल दिया गया और एक शैक्षणिक वर्ष (Academic Year) के लिए निलंबित कर दिया गया। यह भी पढ़े-Mumbai Weather: मुंबई से जल्द विदा होगा मॉनसून, अब बारिश की उम्मीद नहीं, उमस भरी गर्मी के आसार

मिली जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को सितंबर में कॉलेज हॉस्टल में रैगिंग की शिकायत मिली थी। इसके बाद यूजीसी ने कॉलेज प्रबंधन को इस पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

जिसके बाद राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी (Anti-Ragging) ने जांच की और नगर निगम आयुक्त अभिजीत भांगर (Abhijit Bhangar) को रिपोर्ट दी। जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी।

मालूम हो कि 2013 में भी यह कॉलेज तब चर्चा में आया था जब मेडिकल के प्रथम वर्ष के एक छात्र ने अपने छह सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया था।