
Raju Srivastava
लोगों को हँसाने वाले आज सबको रुला कर चले गए। कॉमेडी की दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और देश के बेस्ट कॉमेडियन में से एक राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे। बुधवार को राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। पिछले महीने 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट करते समय राजू श्रीवास्तव को अचानक दिल का दौरा पड़ गया था, जिसके बाद उन्हें फौरन एम्स में भर्ती कराया गया था। जिंदगी और मौत के बीच 42 दिनों की लंबी लड़ाई लड़ने के बाद आज कॉमेडियन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
राजू श्रीवास्तव का जन्म 25 दिसंबर 1963 में हुआ था। उनके पिता रमेश चंद्र श्रीवास्तव एक कवि थे। राजू श्रीवास्तव के भीतर ये आत्मविश्वास अपने पिता से ही आया था। हालांकि राजू श्रीवास्तव को कवि नहीं बल्कि कॉमेडियन बनना था। राजू गजोधर भैया के नाम से फेमस हुए। उनके कॉमेडी का तरीका किसी भी इंसान के चेहरे पर तुरंत हंसी ला देता था। इसी वजह से राजू श्रीवास्तव को तो किंग ऑफ कॉमेडी कहा जाता था। यह भी पढ़ें: Comedian Raju Srivastava: नहीं रहे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस
बता दें कि राजू श्रीवास्तव ने अपनी जिंदगी में बहुत मुश्किलों का सामना किया है। यहां तक पहुंचने के लिए राजू ने बहुत स्ट्रगल किया है। जब राजू मुंबई में काम की तलाश में थे और उनके पास पैसे नहीं होते थे तो ऑटो चलाकर अपना गुजारा करते थे। वहीं एक सवारी के जरिए ही राजू श्रीवास्तव को पहला ब्रेक मिला था।
टीवी में की करियर की शुरुआत: राजू श्रीवास्तव ने अपनी करियर की शुरुआत टीवी से की थी। वह टीवी शो टी टाइम मनोरंजन में नजर आते थे। वह इस शो में सुरेश मैनन और ब्रजेश हीरजी के साथ नजर आते थे। हालांकि राजू श्रीवास्तव को द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो से पॉपुलैरिटी से मिली। गजोधर भैया बनकर राजू ने लोगों का दिल जीत लिया था। राजू इस शो को जीत नहीं पाए, लेकिन उन्होंने अपनी एक खास पहचान बना ली थी। राजू श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मैं मुंबई आया था लोग कॉमेडिन को ग्रेट एक्टर नहीं समझते थे। उस समय जोक्स जॉनी वॉकर से शुरू होकर जॉनी लीवर तक समाप्त होते थे। तब स्टैंड-अप कॉमेडी की कोई जगह नहीं होती थी तो मुझे जो जगह चाहिए थी वो मिली नहीं।
बता दें कि राजू श्रीवास्तव की पॉपुलैरिटी को देखते ही उन्हें बिग बॉस में बुलाया था। बिग बॉस में राजू ने ऑडियंस को बहुत एंटरटेन किया। इसके अलावा राजू श्रीवास्तव ने राजनीति में भी एंट्री मारी। राजू पहले समाजवादी पार्टी में थे और फिर वह बीजेपी में आए। वहीं, साल 1998 में राजू श्रीवास्तव ने फिल्म तेजाब से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद राजू फिल्म मैंने प्यार किया, बाजीगर, मिस्टर आजाद, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया, मैं प्रेम की दीवानी हूं, बॉम्बे टू गोवा में नजर आए।
Updated on:
21 Sept 2022 04:21 pm
Published on:
21 Sept 2022 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
