25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव में शिवसेना की हार के बाद संभाजी राजे भोसले ने साधा निशाना, जानें क्या कहा

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं। छठी सीट पर शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार ने जीत हासिल की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Sambhaji-Raje-Bhosle

Sambhaji Raje Bhosle

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित होते ही सियासी संग्राम शुरू है। छह सीटों में से बिजेओइ ने तीन सीटें जीती हैं और तीन सीट महा विकास अघाड़ी के खाते में गई है। छठी सीट के लिए बीजेपी और शिवसेना में टक्कर हुई है। लेकिन बीजेपी उम्मीदवार जीत गया और शिवसेना को हार का सामना करना पड़ा है। चुनाव नतीजों के बाद से भाजपा के हौसले बुलंद हैं। शिवसेना की हार के बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज संभाजी राजे भोसले ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने एक पंक्ति का जिक्र कर कहा कि शेर की खाल खींचकर शेर नहीं बना जा सकता है।

ज्ञात हो कि संभाजी राजे भोसले ने अपने ट्वीट के जरिए शिवसेना और खासकर संजय राउत पर निशाना साधा है। जिसमें उन्होंने तुकाराम महाराज की एक पंक्ति का जिक्र कर शिवसेना को आड़े हाथ लिया है। इससे पहले संभाजी राजे भोसले ने शिवसेना पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राज्यसभा चुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया था। राजे ने यह भी कहा था कि वह राज्यसभा चुनावों में हॉर्स-ट्रेडिंग नहीं चाहते इसलिए नामांकन वापस ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव नतीजों के बाद बयानबाजी का दौर शुरू, देवेंद्र फडणवीस बोले-भाजपा की ताकत हमें देखने को मिली

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव में एमवीए को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल उसके 10 वोट फूटने से उसे हार का सामना करना पड़ा है। महाराष्ट्र में राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव हुआ है। चुनाव में जीत के बाद भाजपा नेताओं ने छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक पर जाकर उन्हें नमन किया है। संजय पवार को छोड़कर महा विकास अघाड़ी गठबंधन के बाकी तीनों उम्मीदवार जीते हैं। जिसमें संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल और इमरान प्रतापगढ़ी का समावेश है।