25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शीजान को फांसी देनी चाहिए’, तुनिषा शर्मा की मां से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बड़ा खुलासा

Ramdas Athawale on Sheezan Tunisha Sharma: तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान ड्रग्स का सेवन करता था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 29, 2022

ramdas_athawale_on_sheezan_tunisha_sharma.jpg

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की शीजान को फांसी देने की मांग

Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) के मौत के मामले की गुत्थी उलझती जा रही है। पुलिस ने इस मामले में तुनिषा के पूर्व बॉयफ्रेंड व साथी अभिनेता शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार किया है। इस बीच आज (गुरुवार) केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने दिवंगत अभिनेत्री के परिवार वालों से मुलाकात की।

तुनिषा की मां से मिलने के बाद रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि आरोपी शीजान खान को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। शीजान ने तुनिषा के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा, "मेरी तुनिषा की मां से लगभग आधे घंटे तक इस पर बात हुई। वह अपनी बेटी के लिए न्याय चाहती हैं और आरोपी शीजान खान के लिए कड़ी सजा की मांग कर रही हैं। मैंने उन्हें न्याय दिलाने का वादा किया है।" यह भी पढ़े-तुनिषा शर्मा की मौत मिस्ट्री पर बड़ी खबर! आज हुआ चौंकाने वाला खुलासा, शीजान की कस्टडी भी बढ़ी

बता दें कि 20 वर्षीय तुनिषा शर्मा की मौत के एक दिन बाद रविवार को महाराष्ट्र की वालीव पुलिस (Waliv Police) ने तुनिषा के पूर्व प्रेमी और 'अलीबाबा: दास्तान-ए-काबुल' धारावाहिक में सह-कलाकार शीजान खान को गिरफ्तार किया। शीजान के खिलाफ पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। 24 दिसंबर को वसई में इसी धारावाहिक के सेट पर तुनिषा मृत पाई गईं थी।

शीजान कड़ी सजा का हकदार- अठावले

मृतक तुनिषा के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए अठावले ने आगे कहा, "उसने (शीजान) उसके (तुनिषा) साथ विश्वासघात किया और उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों को फांसी दी जानी चाहिए।" अठावले ने यह भी कहा कि उन्होंने विशेष सरकारी वकील उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) से इस मामले को लेकर बात की है. जिससे इस केस को कोर्ट के समक्ष मजबूती से पेश किया जाये।


आर्थिक मदद मांगी

केंद्रीय मंत्री अठावले ने आगे कहा कि वह जल्द ही महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से मिलेंगे और उनसे तुनिषा के परिवार के लिए आर्थिक मदद भी मांगेंगे। उन्होंने कहा, मैं फडणवीस जी से मिलूंगा और उनसे तुनिषा के परिवार को 25 लाख रुपये की मदद देने का अनुरोध करूंगा, साथ ही मेरी पार्टी RPI की ओर से उन्हें 3 लाख रुपये की मदद दी जाएगी। तुनिषा की मां ने बताया कि उनकी मृत बेटी ही परिवार की एकमात्र कमाने वाली थी।

तुनिषा को उर्दू सिखाता था शीजान

अठावले कहा, "शीजान और तुनिषा तीन महीने तक रिलेशन में थे। हालांकि उनकी मां ने हिजाब के बारे में कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि शीजान उनकी बेटी को उर्दू सिखा रहा था।"

शीजान पर ड्रग्स लेने का आरोप

इससे पहले तुनिषा शर्मा की मां वनिता शर्मा ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की मौत के मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान ड्रग्स का सेवन करता था। जबकि एक्ट्रेस के मामा ने दावा किया था कि जब से शीजान तुनिषा की लाइफ में आया था, तब से उसके व्यवहार में कई बदलाव आए थे, उसने हिजाब पहनना तक शुरू कर दिया था। हालांकि पुलिस ने मामले में लव जिहाद के दावे को पहले ही ख़ारिज कर दिया है और हर एंगल से जांच कर रही है।