Saif Ali Khan Attack: मुंबई से भागा सैफ का हमलावर! 40 घंटे बाद भी नहीं आया हाथ, पुलिस की 28 टीमें छान रही खाक
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी अभी भी मुंबई पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। जबकि घटना को 40 घंटे से अधिक समय बीत चुके हैं।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाले हमलावर को 40 घंटे बाद भी मुंबई पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। मुंबई के बांद्रा इलाके में सतगुरु शरण इमारत में स्थित उनके आलीशान अपार्टमेंट में घुसकर एक कथित चोर ने सैफ पर चाकू से कई वार किए। मुंबई पुलिस की 20 टीमें और क्राइम ब्रांच की आठ टीमें फरार आरोपी की तलाश कर रही है। एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए आज बांद्रा थाने लाया गया था, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली।
एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले से कोई संबंध नहीं है। अभिनेता पर हुए हमले के मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। संदिग्ध को आखिरी बार गुरुवार सुबह बांद्रा रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। पुलिस को शक है कि आरोपी मुंबई शहर छोड़कर कहीं और चला गया है।
सैफ अली खान (54) पर गुरुवार रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर पर हमला किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी करने के लिए घर में घुसा था। अभिनेता को तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई।
#WATCH | Saif Ali Khan Attack Case | Datta Nalawade, Deputy Commissioner of Police (DCP), Crime Branch in Mumbai leaves from Bandra Police station
Mumbai Police has brought one person to Bandra Police station for questioning. pic.twitter.com/PLKlJDszFd
मुंबई पुलिस ने हमलावर का पता लगाने और उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें गठित की है। साथ ही अपने मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रीय कर दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी डाटा एकत्र किया है। इसमें सतगुरु शरण इमारत में स्थित सैफ के अपार्टमेंट में घटना के दौरान इलाके में कितने मोबाइल फोन सक्रिय थे वो डाटा शामिल है। मुंबई में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है।
इस बीच पुलिस को इमारत के सीसीटीवी फुटेज में हमलावर दिखा है। जिसमें वह लकड़ी की छड़ी और लंबी हेक्सा ब्लेड लिए हुए दिख रहा है। रात 2 बजकर 33 मिनट के इस सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध का चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। वह इमारत की छठी मंजिल की सीढ़ियों से नीचे भागते हुए कॉलर वाली भूरे रंग की टी-शर्ट और लाल गमछा पहने हुए दिख रहा है। इस वीडियो के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
अंडरवर्ल्ड का हाथ नही- मंत्री
महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने बताया कि सैफ अली खान पर चाकू से हमले के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है। उन्होंने पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, अभिनेता पर किसी गिरोह ने हमला नहीं करवाया है। सैफ अली खान की ओर से पुलिस को उन्हें कोई खतरा होने की कोई सूचना नहीं दी गई थी।
वारदात के समय सैफ अली खान, उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर, उनके दोनों बेटे जेह (4) और तैमूर (8) सहित पूरा परिवार अपने पांच घरेलू सहायकों के साथ 12वीं मंजिल के अपार्टमेंट में थे। पुलिस ने सभी के बयान दर्ज किये है।
Hindi News / Mumbai / Saif Ali Khan Attack: मुंबई से भागा सैफ का हमलावर! 40 घंटे बाद भी नहीं आया हाथ, पुलिस की 28 टीमें छान रही खाक