25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम देने के बहाने ऑफिस बुलाया और…., अब मराठी एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप

Sajid Khan Me Too Allegation: साजिद खान पर पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने भी उन पर अभद्र हरकत करने का आरोप लगाया था। पीड़ितों की सूची में डिंपल पॉल, अभिनेत्री अहाना कुमरा, अभिनेत्री मंदाना करीमी, अभिनेत्री-मॉडल शर्लिन चोपड़ा, दिवंगत अभिनेत्री जिया खान आदि शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Dec 23, 2022

sajid_khan_me_too_allegation_by_marathi_actress_jayshree_gaikwad.jpg

साजिद खान

Jayshree Gaikwad Sajid Khan Me Too Allegation: 'हाउसफुल' और 'हे बेबी' जैसी फिल्में बनाने वाले बॉलीवुड डायरेक्टर साजिद खान इन दिनों बिग बॉस-16 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं। कई लोगों ने उनके शो का हिस्सा बनने पर सवाल उठाए है। MeToo का आरोप लगने पर शर्लिन चोपड़ा ने उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया और साजिद को शो से फौरन बाहर करने की मांग की। इन सबके बीच एक और एक्ट्रेस ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

मराठी अभिनेत्री जयश्री गायकवाड ने साजिद खान पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। जयश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह कहती हैं, 'आठ साल पहले एक कास्टिंग डायरेक्टर मुझे एक पार्टी में लेकर गया था। वहां मेरी मुलाकात साजिद खान से हुई। साजिद से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। अगले दिन साजिद ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया। उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म बना रहे हैं और हो सकता है कि उसमें मेरा कोई रोल हो। उनके ऑफिस में दाखिल होने के बाद से ही उन्होंने मुझे छूना शुरू कर दिया था और अश्लील कमेंट्स कर रहे थे।' यह भी पढ़े-उर्फी जावेद को रेप और जान से मारने की धमकी देने गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने पटना से पकड़ा

कई मराठी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री जयश्री ने आगे कहा, 'साजिद खान ने मुझसे कहा कि तुम बहुत खूबसूरत हो लेकिन मैं तुम्हें काम क्यों दूं? फिर मैंने उनसे कहा कि सर आप क्या चाहते हैं। मैं अच्छा अभिनय कर सकती हूं। तब उन्होंने कहा था कि सिर्फ एक्टिंग से काम नहीं चलता। जो मैं कहता हूं वह तुम्हे करना होगा। मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आया था। मुझे उन्हें मारने तक का मन किया था, लेकिन मैं गुस्से में वहां से चली गई।'


साजिद खान पर दर्जनों अभिनेत्रियों ने लगाया है आरोप

साजिद खान पर उनकी एक्स असिस्टेंट सलोनी चोपड़ा ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। इसके अलावा पत्रकार करिश्मा उपाध्याय ने भी उन पर अभद्र हरकत करने का आरोप लगाया था। पीड़ितों की सूची में डिंपल पॉल, अभिनेत्री अहाना कुमरा, अभिनेत्री मंदाना करीमी, अभिनेत्री-मॉडल शर्लिन चोपड़ा, दिवंगत अभिनेत्री जिया खान और अभिनेत्री सिमरन सुरी भी शामिल हैं।