16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संभाजी भिडे का BJP से कोई संबंध नहीं, लेंगे एक्शन’, महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी पर बोले फडणवीस

Sambhaji Bhide Controversy: कांग्रेस पर निशाना साधते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''संभाजी भिडे का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, उनका अपना खुद का संगठन है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 30, 2023

sambhaji_bhide_devendra_fadnavis.jpg

'गांधीजी का अपमान बर्दाश्त नहीं, लेंगे एक्शन’, संभाजी भिडे की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले फडणवीस

Devendra Fadnavis on Sambhaji Bhide: अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले हिंदुत्ववादी नेता संभाजी भिडे ने एक बार फिर महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। जिसके लिए उनकी चौतरफा निंदा हो रही है। आरोप है कि श्री शिव प्रतिष्ठान हिंदुस्तान के संस्थापक संभाजी भिडे ने गुरुवार को अमरावती जिले के बडनेरा रोड इलाके में एक कार्यक्रम के दौरान गांधीजी को लेकर अपमानजनक बात कही है। भिडे की महात्मा गांधी पर की गई टिप्पणी पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है और कार्रवाई की बात कही है। फडणवीस ने कहा कि गांधीजी का अपमान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

मीडिया कर्मियों से बात करते हुए महाराष्ट्र के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं संभाजी भिडे के बयान की निंदा करता हूं। महात्मा गांधी राष्ट्रपिता हैं। उन्हें भारत के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के अग्रणी नेता के रूप में देखा जाता है। उनके खिलाफ इस तरह का बयान अनुचित है, लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य सरकार इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी। महात्मा गांधी का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” यह भी पढ़े-उद्धव ठाकरे ने उत्तर भारतीय वोटबैंक पर साधा निशाना, शिंदे के गढ़ में ललकारा, BJP ने किया पलटवार


बीजेपी से संबंध से किया इनकार

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता फडणवीस ने आगे कहा, ''संभाजी भिडे का बीजेपी से कोई संबंध नहीं है, उनका अपना खुद का संगठन है। जानबूझकर इसे राजनीतिक रंग देने की जरूरत नहीं है। जिस तरह से कांग्रेस के लोग इसे लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं, उन्हें ऐसा ही प्रदर्शन जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने वीर सावरकर (Veer Savarkar) के खिलाफ टिप्पणी की थी तो करना चाहिए था। लेकिन तब वह चुप बैठे थे।“

अमरावती में मामला दर्ज

बता दें कि अमरावती पुलिस ने महात्मा गांधी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर शनिवार को दक्षिणपंथी कार्यकर्ता संभाजी भिडे के खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस भिडे को गिरफ्तार करने की मांग कर रही है।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि अगर भिडे को गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनकी पार्टी 4 अगस्त को विधानसभा के मॉनसून सत्र की समाप्ति के बाद राज्यभर में आंदोलन करेगी। पटोले ने आरोप लगाया कि भिडे और बीजेपी-RSS के बीच संबंध जगजाहिर हैं और उन्हें उनसे प्रोटेक्शन मिल रहा है।