19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवसेना नाम और उसका चिन्ह पाने के लिए हुई 2000 करोड़ की डील, संजय राउत का सनसनीखेज आरोप

Sanjay Raut: मुंबई में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, शिवसेना और उसका निशान धनुष-बाण छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 19, 2023

sanjay_raut.jpg

संजय राउत ने किया सनसनीखेज दावा

Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: चुनाव आयोग ने हाल ही में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले समूह को शिवसेना का नाम और पार्टी का चिन्ह देने का फैसला किया। इस फैसले से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के गुट को बड़ा झटका लगा है। ठाकरे गुट ने आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग ने यह फैसला पक्षपात कर लिया है। इस बीच ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने सनसनीखेज आरोप लगाया है।

मुंबई में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा, शिवसेना और उसका निशान धनुष-बाण छीना गया है और ऐसा करने के लिए इस मामले में अब तक 2,000 करोड़ रुपए की लेनदेन हुई है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने ट्वीट से देश को सूचित किया है। जिस तरह से हमारे चुनाव चिह्न और शिवसेना का नाम लिया गया है, वह एक व्यापारिक सौदा है, जिसके लिए 2000 करोड़ रुपये का लेनदेन छह महीने के भीतर किया गया है। यह मेरा शुरुआती अनुमान है।” यह भी पढ़े-मातोश्री के बाहर गरजे उद्धव ठाकरे, कहा- महाशिवरात्रि के दिन धनुष-बाण हुआ चोरी, सबक सिखाएंगे

उन्होंने दावा किया कि बेईमान गुट में विधायकों के लिए 50 करोड़, सांसदों के लिए 100 करोड़ और पार्षदों को खरीदने के लिए 50 लाख से 1 करोड़ की बोली लगी।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए राउत ने कहा, “अमित शाह क्या बोलते हैं, वो महाराष्ट्र के लोग ध्यान नहीं देते। जो सत्य को खरीदने का काम करते हैं वो झूठ और सच की क्या बात कर रहे हैं। इसका निर्णय लेने का काम जनता के पास है और समय आने पर वो करेगी। शिवसेना किसकी थी और किसकी होगी ये फैसला महाराष्ट्र के लोग लेंगे।“

गौरतलब हो कि तीन सदस्यीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को शिंदे गुट द्वारा दायर छह महीने पहले याचिका पर सर्वसम्मत आदेश में कहा कि उसने फैसला लेते समय विधायक दल में पार्टी के संख्या बल पर गौर किया जिसमें मुख्यमंत्री को 55 विधायकों में से 40 विधायक और 18 सांसदों में से 13 का समर्थन प्राप्त है।