
शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट
Devendra Fadnavis on Sanjay Raut: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) द्वारा कथित रूप से महाराष्ट्र विधिमंडल को ‘‘चोरमंडल’’ कहने पर सियासी पर चढ़ गया है। महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को राउत की टिप्पणी पर जमकर हंगामा हुआ। खुद स्पीकर (विधानसभा अध्यक्ष) राहुल नार्वेकर (Rahul Narvekar) ने शिवसेना (UBT) नेता के बयान पर आपत्ति जताई और बयान की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने दो दिनों में जांच पूरी करने को कहा है। बीजेपी ने राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया, जिसे महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया।
राज्यसभा सांसद के बयान पर हंगामे के बाद स्पीकर राहुल नार्वेकर ने निचले सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर दिया। नार्वेकर ने कहा कि यह मुद्दा बेहद गंभीर है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राउत की टिप्पणी से सदन और उसके सदस्यों की गरिमा, शुचिता और संप्रभुता को ठेस पहुंची है। उन्होंने कहा, सदन की रक्षा करना मेरा संवैधानिक दायित्व है। राउत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया है और इस पर 8 मार्च को फैसला सुनाएंगे। यह भी पढ़े-पुणे उपचुनाव का आया एग्जिट पोल, कस्बा पेठ में बीजेपी को झटका, चिंचवड में फिर खिलेगा 'कमल'?
उधर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी संजय राउत को फटकारा। उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र का विधानमंडल (Legislature) देश का सबसे प्रतिष्ठित और सर्वश्रेष्ठ विधानमंडल (विधिमंडल) है। अगर हम आज इस विधानमंडल को चोर कहने का अधिकार दे देते हैं तो भविष्य में किसी का भी विधानमंडल पर विश्वास नहीं रहेगा।“
फडणवीस ने आगे कहा, “अगर हम सब आज इसका विरोध नहीं करेंगे तो कल हजारों संजय राउत तैयार हो जाएंगे और विधानमंडल को चोर कहेंगे। मन के मुताबिक नहीं हुआ, इसलिए रोज विधानमंडल का अपमान करेंगे। इसलिए हमें संजय राउत के बयान को गंभीरता से लेना चाहिए और इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को जो उचित लगे वो फैसला लें, मैं इसमें दखल नहीं देना है।” देवेंद्र फडणवीस, राज्य के गृह और वित्त मंत्री भी हैं।
विपक्ष के नेता अजित पवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट ने भी राउत की टिप्पणी को अस्वीकार्य करार दिया। जबकि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायकों ने भी राउत के खिलाफ एक्शन लेने की बात की।
बता दें कि बुधवार दिन में कोल्हापुर में संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत में कथित तौर पर विधिमंडल (विधायिका) को ‘‘चोरमंडल’’ कहा था, जिसे लेकर आज सुबह कार्यवाही शुरू होने के बाद से ही विधानसभा और विधान परिषद में हंगामा शुरू हो गया।
Published on:
01 Mar 2023 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
