
सावरकर गौरव यात्रा पर संजय राउत ने दी प्रतिक्रिया
Uddhav Thackeray Vs Eknath Shinde: शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के वरिष्ठ नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेगी। राउत ने कहा, मौजूदा सरकार फिलहाल वेंटिलेटर पर है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने जिस दिन इस वेंटिलेटर को हटाया, इस सरकार का राम नाम सत्य होगा।
राज्यसभा सांसद ने संजय राउत ने कहा, “इसलिए मैं यह बयान दे रहा हूं कि शिंदे सरकार फरवरी का महीना नहीं देखेगी, मैं इस पर अब भी कायम हूं।“ राउत फिलहाल नासिक के दौरे पर हैं। वहां पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने शिंदे सरकार की आलोचना की। यह भी पढ़े-‘...तो संजय राउत को चप्पल से मारेंगे उद्धव और रश्मि ठाकरे’, नारायण राणे का सनसनीखेज दावा
पत्रकारों से संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना के 16 विधायकों के खिलाफ कोर्ट में अयोग्यता का मामला चल रहा है। न्यायपालिका पर दबाव नहीं होगा तो परिणाम हमारे पक्ष में होगा और हमें अदालत से न्याय मिलेगा, यह पक्का है... इसलिए मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि यह सरकार ज्यादा दिन नहीं टिकेगी, यह मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं।‘
10 जनवरी को SC में सुनवाई
बता दें कि शिवसेना विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई और विधानसभा अध्यक्ष की शक्तियों को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 10 जनवरी को होनी है। सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ के समक्ष होने वाली इस सुनवाई पर राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश का ध्यान है। उद्धव गुट द्वारा दायर याचिका में अपात्र विधायकों की सूची में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत कई अहम नेताओं (शिंदे खेमे के) के नाम शामिल हैं। ऐसे में सरकार गिरेगी या नहीं, इस पर चर्चा जोरों से चल रही है।
सरकार में दो गुट हैं- राउत
नासिक में बोलते हुए संजय राउत ने कहा, 'महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री सहित छह मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले सामने आये, लेकिन सरकार चुपचाप बैठी रही।' सरकार में दो गुट हैं। आपकी आप देखिए, हमारी हम देखेंगे.. इस तरह काम चल रहा है।’
उन्होंने आगे कहा, प्रदेश में 2024 चुनाव की तैयारी चल रही है। इससे पहले बदलाव होगा। यह सरकार फरवरी का महीना नहीं देखेगी। मेरा मत दृढ़ है। मुझे नहीं लगता कि हमारी न्यायपालिका पर कोई दबाव आयेगा। संविधान और कानून का उल्लंघन करने वाली शिंदे सरकार फरवरी का महीना नहीं देख पायेगी।
'16 विधायक अयोग्य होंगे'
राउत ने कहा है कि उनके साथ कोई नहीं रहेगा। 16 विधायक अयोग्य होंगे इसलिए समय बिताने की नीति चल रही है। पार्टी में गुट बनना अस्थायी है। शिवसेना एक है और एक ही रहेगी। जिस शिवसेना की स्थापना बालासाहेब ठाकरे ने की थी। उसका ही नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। हम उनके साथ हैं।
Published on:
07 Jan 2023 05:46 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
