26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी को संविधान से ज्यादा मन की बात प्यारी, आलोचना होने पर रोते है… संजय राउत ने बोला हमला

Sanjay Raut on PM Modi: शिवसेना सांसद संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल को अस्थिर करने के लिए दिल्ली और महाराष्ट्र के कुछ लोग जिम्मेदार हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 01, 2023

sanjay_raut_and_pm_modi.jpg

संजय राउत ने PM मोदी पर साधा निशाना

Sanjay Raut: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को ‘मन की बात’ (Mann Ki Baat) के 100वें एपिसोड के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है। उद्धव गुट के नेता राउत ने आलोचना करते हुए कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को संविधान से उतना प्यार नहीं है, जितना उन्हें ‘मन की बात’ से है। मोदी पर कटाक्ष करते हुए राउत ने कहा कि देश ने कभी ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा है जो आलोचना होने पर रोता है।

संजय राउत ने कहा, "देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को संविधान से कोई प्यार नहीं है। पीएम को संविधान से ज्यादा ‘मन की बात’ प्यारी है। देश ने कभी ऐसा पीएम नहीं देखा जो यह कहकर रो पड़े कि उनकी आलोचना की जा रही है। अगर उन्हें संविधान से प्यार होता तो उन्हें कहे गए अपशब्द को गिनाने की जरूरत नहीं पड़ती। आज तक के सभी प्रधानमंत्रियों की आलोचना की गई है। लेकिन कभी कोई प्रधानमंत्री नहीं रोया। लाल बहादुर शास्त्री, पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी सभी की आलोचना की गई। हालांकि, उनमें से कोई भी रैलियों में जाकर अपने खिलाफ बोली गई बातों का इस्तेमाल कर वोट नहीं मांगता था। यह भी पढ़े-संजय राउत ने जिस घर का नमक खाया, वहीं झगड़ा लगाया... बीजेपी नेता का सनसनीखेज दावा

शिवसेना सांसद ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के सिलसिले में आयोजित कार्यक्रमों को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी पर भी निशाना साधा और सवाल उठाया कि इतने भव्य आयोजन की क्या जरूरत थी? उन्होंने पूछा “मन की बात क्या है? उन्हें जन की बात सुननी चाहिए। कल (रविवार) का ‘मन की बात’ कार्यक्रम कोविड-19 काल में ताली-थाली के आयोजन जैसा ही था। इसकी क्या जरूरत थी।“

संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में राजनीतिक माहौल को अस्थिर करने के लिए दिल्ली और महाराष्ट्र के कुछ लोग जिम्मेदार हैं।