
संजय राउत पर नितेश राणे ने साधा निशाना
Nitesh Rane Vs Sanjay Raut: बीजेपी विधायक नितेश राणे ने एक बार फिर शिवसेना के ठाकरे गुट के नेता व सांसद संजय राउत पर तीखी टिप्पणी की है। राणे ने उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी संजय राउत पर तंज कसते हुए उन्हें भांडुप का देवानंद कहा है। राज्यसभा सांसद संजय राउत मुंबई उपनगर के भांडुप (Bhandup News) इलाके में रहते है।
कणकवली विधानसभा से विधायक नितेश राणे ने सिंधुदुर्ग में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, औरंगजेब का मुद्दा निकाला गया है.... क्या महाराष्ट्र की जनता यह नहीं जानती है कि औरंगजेब से प्यार कौन करता है? उन्हें संजय राउत कब जवाब देंगे? राणे ने कहा, 'मैंने भांडुप के देवानंद को छत्रपति संभाजी नगर में बोलते हुए सुना। मैं उनसे पूछना चाहूँगा कि शरद पवार ने जब एक समाचार चैनल पर कहा कि वह छत्रपति संभाजीनगर शहर नहीं बल्कि औरंगाबाद कहेंगे। तो क्या अब संजय राउत में उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत है। यह भी पढ़े-कोल्हापुर हिंसा: 350 से ज्यादा दंगाईयों के खिलाफ FIR, 36 गिरफ्तार, इंटरनेट सेवा बहाल
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे ने कहा, “अब मैं संजय राजाराम राउत से पूछना चाहता हूं कि क्या आपमें दम है? पवारसाहेब को कहेंगे कि बालासाहेब की मांग थी कि औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर किया जाए। क्या आप में छत्रपति संभाजीनगर में बैठकर शरद पवार को चुनौती देने का साहस है?” इस दौरान नितेश राणे ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार की भी आलोचना की है।
संजय राउत ने बीजेपी को घेरा
कथित तौर पर कुछ युवाओं द्वारा औरंगजेब व टीपू सुल्तान का महिमामंडन करने वाले पोस्ट को लेकर कोल्हापुर में बुधवार को जमकर बवाल हुआ था। इस पर आज उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “जिस तरह से कोल्हापुर में दंगे भड़के हैं या भड़काए गए हैं उसके पीछे कौन है? जिस औरंगज़ेब को हमने 400 साल पहले महाराष्ट्र में दफनाया उसे राजनैतिक स्वार्थ के लिए ज़िंदा किया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में बजरंग बली का जादू नहीं चला तो आप औरंगजेब को लेकर राजनीति कर रहे हैं। इसके लिए आप (बीजेपी) ही ज़िम्मेदार हैं।“
नीलेश राणे ने की शरद पवार की औरंगजेब से तुलना
बता दें कि नारायण राणे के बड़े बेटे व बीजेपी नेता नीलेश राणे के ट्वीट कर शरद पवार को मुगल बादशाह औरंगजेब का ‘पुनर्जन्म’ बताया। जिससे सूबे का सियासी पारा हाई हो गया। आज एनसीपी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया। बुधवार को पोस्ट किये गये एक ट्वीट में नीलेश राणे ने कहा था, ‘‘पवार साहब चुनाव नजदीक आने पर मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं। कभी-कभी शरद पवार में औरंगजेब का पुनर्जन्म दिखाई देता है।’’ दरअसल कोल्हापुर हिंसा के बाद शरद पवार ने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी, जिसके बाद राणे ने यह बात कही थी।
Published on:
09 Jun 2023 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
