
Pravara River Maharashtra : महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले तालुका के सुगांव गांव के पास बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार को प्रवरा नदी में 2 युवक डूब गए थे। उनमें से एक का शव मिल गया था, जबकि दूसरे की तलाश के लिए गुरुवार की सुबह एसडीआरएफ (SDRF) की टीम को बुलाया गया। तलाशी अभियान के दौरान प्रवरा नदी में एसडीआरएफ टीम की बोट पलट गई। इस हादसे में एसडीआरएफ के तीन जवानों की मौत हो गई है।
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को नदी में डूबे युवक की तलाश करने पहुंची एसडीआरएफ टीम की नाव पलट गयी। तेज पानी की धारा में फंस जाने से यह हादसा हुआ। घटना में एसडीआरएफ के तीन कर्मियों की मौत हो गई है और दो की तलाश जारी है। इस बीच राज्य के पूर्व मंत्री बालासाहेब थोरात ने घटनास्थल का दौरा किया।
बताया जा रहा है कि दो युवक गर्मी के चलते पानी में तैरने आये थे। इस दौरान उन्हें पानी की गहराई का अंदाजा नहीं लगा और वह डूब गए। युवकों की पहचान पोपट जेडगुले (25 वर्ष) और अर्जुन रामदास जेडगुले (18 वर्ष) के तौर पर हुई है।
इससे पहले पुणे जिले में उजनी बांध में एक यात्री नाव डूबने से छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ही परिवार के चार लोग शामिल है। मृतकों में एक पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे और दो अन्य लोग शामिल हैं। जबकि नाव में सवार एक पुलिस उपनिरीक्षक ने तैरकर अपनी जान बचाई।
Updated on:
23 May 2024 05:35 pm
Published on:
23 May 2024 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
