
आईआईटी बॉम्बे में देखिए नायाब रोबोट, क्या वाकई में रोबो थेस्पियन में है इंसान जैसी समझ ?
मुंबई.आईआईटी बॉम्बे की ओर से आयोजित होने वाले टेकफेस्ट में इस बार सभी को चौंका देने वाला रोबोट अपनी कलाकृतियां बिखेरता नजर आएगा। एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) गेम को एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस बार आईआईटी बॉम्बे में आमंत्रित रोबोट वार्षिक कार्यक्रम टेकफेस्ट के दौरान गाना, डांस और मंच पर प्रदर्शन कर लोगों का मन मोहता दिखेगा। एक बात करने वाले रोबोट के रूप में जाना जाता है और साथ ही यह शरीर की भाषा और "सुरुचिपूर्ण" आंदोलनों को भी भांप लेता है। दुनिया का पहला एक्टिंग और प्रदर्शन करने वाला रोबोट, रोबो थेस्पियन, पहली बार भारत आने वाला है। यूके स्थित आर्गेनाईजेशन इंजीनियर आर्ट्स की ओर से निर्मित रोबोट को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जिसमें 'दा विंसीयन तमाशा : कला और विज्ञान का एक संलयन' दिखाया गया है। सक्रिय ह्यूमनॉइड को एक सार्वजनिक वातावरण में मानवीय संपर्क के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमें हर तरह के भावना-कौशल उपस्थित हैं।
IIT Bombay फिर बना स्टूडेंट्स की पहली पसंद, सीएस ब्रांच 59 रैंक पर बंद
करतब दिखाएगा रोबोट...
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले सऊदी अरब से नागरिकता प्राप्त करने वाले दुनिया के पहले रोबोट सोफिया को दिखाया गया था। यह एक कदम आगे है। यह रोबोट प्रदर्शनी में प्रदर्शन करेगा और एक घंटे के समर्पित सत्र के दौरान वह दर्शकों का जमकर मनोरंजन भी करेगा। वहीं टेकफेस्ट के पीआरओ सिद्धार्थ मनियर की माने तो यह देश में पहली बार होगा, जहां रोबोट तरह-तरह के करतब दिखाता नजर आएगा।
लोगों को भीड़ में कर सकता है ट्रैक...
175 सेंटीमीटर लंबे रोबोट का वजन 33 किलोग्राम है, जिसमें एक एल्यूमीनियम चेसिस है। यह मनुष्यों के समान आंदोलनों के लिए सक्षम है, कुछ आंदोलनों के साथ हवा की मांसपेशियों और अन्य इमदादी मोटर्स से नियंत्रित किया जाता है। अपने मोशन कैप्चर सॉफ्टवेयर के जरिए, रोबोट उसके सामने किसी की भी हरकत की नकल कर सकता है। यह चेहरे को भी पहचान सकता है और भीड़ में लोगों को ट्रैक भी कर सकता है।
30 भाषाओं समेत 70 से अधिक आवाजें...
बता दें कि इसमें एलसीडी की आंखें हैं, जो भावनाओं को शब्दों के साथ-साथ भावनात्मक अनुभव को एलईडी प्रकाश के जरिये बखूबी समझ सकता है। रोबोट को किसी व्यक्ति की उम्र और चेहरे के भाव का अनुमान लगाने के लिए भी कहा जाए तो वह 30 भाषाओं में धाराप्रवाह है और 70 से अधिक प्रकार की आवाजों में वह बोल भी सकता है। टेकफेस्ट 3 से 5 जनवरी तक आईआईटी बॉम्बे में होगा।
Published on:
18 Dec 2019 09:44 am
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
