25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मैं तुमसे भीख मांगता हूं, मेरे बेटे को…’, आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख ने समीर वानखेड़े से की थी चैट

Shah Rukh Khan Sameer Wankhede Chat: हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बॉलीवुड मेगा-स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। आर्यन खान इस मामले में 26 दिनों तक जेल में रहे थे।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 19, 2023

shah_rukh_khan_sameer_wankhede_chat.jpg

आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े को किया था मैसेज

Shah Rukh Khan Message to Sameer Wankhede: मुंबई के चर्चित कॉर्डेलिया क्रूज शिप ड्रग मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से हड़कंप मच गया था। अब दो साल बाद यह मामला फिर से चर्चा में आ गया है। इस पूरे मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के तत्कालीन जोनल हेड समीर वानखेड़े जांच के दायरे में आ गए हैं। सीबीआई (CBI) ने आईआरएस अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया हैं। जिसको लेकर पूर्व एनसीबी अधिकारी ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया, जहां उन्हें गिरफ्तारी से राहत मिल गई है। दिलचस्प बात यह है कि वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर याचिका में शाहरुख खान के साथ अपनी वॉट्सऐप चैट की कॉपी भी अटैच की।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने एनसीबी मुंबई के पूर्व ज़ोनल निदेशक समीर वानखेड़े को 22 मई तक राहत दी है। मामले में अगली सुनवाई 22 मई को होगी। हाईकोर्ट ने सीबीआई को मामले की अगली सुनवाई तक वानखेड़े को गिरफ्तार नहीं करने का निर्देश दिया है। क्रूज से ड्रग्स जब्ती के मामले में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी न बनाने के एवज में उनसे कथित तौर पर 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। एनसीबी के पूर्व अधिकारी ने अपने खिलाफ दर्ज इस प्राथमिकी को रद्द करने का अनुरोध करते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। यह भी पढ़े-पहले आर्यन खान केस और अब आय से अधिक संपत्ति! समीर वानखेड़े की लग्जरी लाइफ से खुला ‘करप्शन’ का राज?


समीर वानखेड़े को फंसाया जा रहा- वकील

समीर वानखेड़े के वकील रिजवान मर्चेंट ने कहा, यह मामला एनसीबी के पूर्व अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई स्पष्ट साजिश है। उन्होने तलाशी के दौरान उनकी (समीर वानखेड़े) चप्पल, जूते, पेंट तक लीं जिससे वे उसकी असल कीमत जान सकें। यह सब क्या है? इस बीच, कोर्ट से राहत मिलने के बाद समीर वानखेड़े शनिवार सुबह 11 बजे सीबीआई के सामने पेश होंगे।

शाहरुख ने NCB अधिकारी से किया संपर्क

समीर वानखेड़े की तरफ से अपनी याचिका में जिस कथित वाट्सऐप चैट का जिक्र आज बॉम्बे हाईकोर्ट में किया गया है, उससे पता चलाता है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से समीर वानखेड़े और शाहरुख खान लगातार संपर्क में थे। इनके बीच की बातचीत का खुलासा भी हो गया है। इस कथित चैट में शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े से अपने बेटे आर्यन को छोड़ने की गुजारिश की थी।


शाहरुख खान ने चैट में क्या कहा?

शाहरुख खान ने समीर वानखेड़े से कथित वॉट्सऐप चैट में अनुरोध करते हुए कहा, ...बच्चे का जीवन बर्बाद मत होने दीजिये। जितना कर (मदद) सकते हो उतना कर दीजिये। मैंने किसी से मदद नहीं मांगी है। मैंने मेरी ताकत का भी कहीं इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने कोई बयान तक नहीं दिया है। इसलिए आप मानवता के तौर पर जो कुछ भी कर सकते हैं करें और उसे (आर्यन) जल्द से जल्द घर पहुंचाने की कोशिश करें।

इस चैट में एक बात स्पष्ट है कि दोनों तरफ से सकारात्मक तरीके से बातचीत हुई है। किसी तरह की फिरौती या रिश्वत की मांग नहीं की गई है। चैट में पैसों के लेन-देन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। एनसीबी मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान से कथित बातचीत को अपनी याचिका में जोड़ा है।


इमोशनल हुए शाहरुख..

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन खान की गिरफ्तारी के 10 दिनों के बाद 14 अक्टूबर 2021 को अभिनेता शाहरुख खान ने वानखेड़े को भेजे कथित वॉट्सऐप मैसेज में कहा, "आप एक अच्छे इंसान हैं। कृपया मेरे बेटे के प्रति दयालु रहें। मेरा बेटा एक इंसान के रूप में टूट जाएगा। मैं केवल आपसे पिता के तौर पर विनती और भीख मांग सकता हूं। प्लीज। आपने वादा किया था कि आप मेरे बच्चे को सुधारेंगे। आप जो भी कर रहे हैं, मैं उसके सामने कभी नहीं खड़ा होऊंगा। मुझे बस आपकी अच्छाई पर विश्वास है।"

शाहरुख खान ने कथित चैट में इमोशनल होकर कहा है, “प्लीज मुझे फोन करिए और मैं एक पिता की हैसियत से आपसे बात करूंगा। ...आप एक जेंटलमैन और एक अच्छे पति हैं और मैं भी वही हूं। मुझे कानून के दायरे में रहकर अपने परिवार की मदद करने की कोशिश करनी है। मैं आपसे भीख मांगता हूं कि कृपया उसे (आर्यन खान को) उस जेल में न रहने दें। ...वह एक इंसान के तौर पर टूट जाएगा।“

इसके बाद एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान को जवाब देते हुए कहा, “शाहरुख मैं आपको एक अच्छे इंसान के तौर पर जानता हूं। आशा करते है कि सब बढिया हो। आप अपना ख्याल रखें।“

आर्यन को मिल चुकी है क्लीन चीट

बता दें कि हाई-प्रोफाइल क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में बॉलीवुड मेगा-स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी शामिल थे। आर्यन खान इस मामले में 26 दिनों तक जेल में रहे थे। बाद में उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया था। आर्यन खान को मई 2022 में एंटी-ड्रग्स एजेंसी ने ‘पर्याप्त सबूतों की कमी’ के कारण क्लीन चीट दे दिया था।