23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra Politics: शरद पवार और अजित पवार की बंद कमरे में अहम बैठक, क्या एक होंगे NCP के दोनों धड़े?

Sharad Pawar and Ajit Pawar Meeting : हाल के वर्षों को देखें तो महाराष्ट्र की राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। जैसे-जैसे राज्य में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं, गठबंधन और गुप्त बातचीत का दौर तेज होता जा रहा है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 01, 2025

Sharad Pawar and Ajit Pawar maharashtra politics

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे है। राज्य में आगामी स्थानीय और नगर निकाय चुनावों को लेकर चुनावी सरगर्मी के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दोनों गुटों- शरद पवार और अजित पवार के संभावित एकीकरण की अटकलों को नई हवा मिली है। आज पुणे स्थित शुगर कॉम्प्लेक्स में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। जिसके बाद एनसीपी के दोनों गुटों के एक होने की अटकलों को और बल दे दिया है।

इस अहम बैठक में जहां कृषि क्षेत्र में एआई तकनीक के इस्तेमाल पर चर्चा हुई। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा दिग्गज नेताओं शरद पवार, अजित पवार और जयंत पाटिल की बंद कमरे में हुई खास बैठक ने। बताया जा रहा है कि जब अन्य नेता बैठक से बाहर चले गए, तब ये तीनों नेता रूम में अकेले मौजूद रहे। यह चर्चा अब राजनीतिक गलियारों में जोरों पर हो रही है।

यह भी पढ़े-अजित पवार को बड़ा झटका! एक साथ 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, NCP में मची खलबली

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गुप्त चर्चा के पीछे स्थानीय निकाय चुनावों से पहले रणनीतिक एकता की संभावनाएं हो सकती हैं। पिछले साल नवंबर में हुई विधानसभा चुनावों में अजित पवार के गुट को अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन मिला था, जबकि शरद पवार का गुट पिछड़ गया था। ऐसे में आगामी चुनावों से पहले दोबारा एकजुट होकर राजनीतिक ताकत बढ़ाने की योजना बन सकती है।

हालांकि बंद कमरे में क्या चर्चा हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर किसी ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन बैठक के समय और नेताओं की खामोशी ने अटकलों को जन्म दे दिया है। हालांकि, आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एनसीपी के दोनों गुट वास्तव में एक हो जाएंगे या यह सिर्फ चर्चा तक ही सीमित रह जाएगा।

यह भी पढ़े-सीएम फडणवीस के इस बयान पर अजित पवार की NCP ने जताई आपत्ति, कहा- आपकी टाइमिंग…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में फूट के बाद जहां अजित पवार के नेतृत्व वाली पार्टी बीजेपी नीत महायुति सरकार का हिस्सा है, वहीं, शरद पवार के नेतृत्व वाली पार्टी एनसीपी (एसपी) कांग्रेस नीत महाविकास आघाडी (MVA) के साथ विपक्ष में बैठी है।