21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम फडणवीस के इस बयान पर अजित पवार की NCP ने जताई आपत्ति, कहा- आपकी टाइमिंग…

Devendra Fadnavis : सीएम फडणवीस ने इंटरव्यू में यह भी कहा था कि उन्हें विश्वास है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे उन्हें इस बयान के लिए माफ कर देंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 29, 2025

Devendra Fadnavis Vs Ajit Pawar

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दी गई हालिया एक इंटरव्यू से महायुति गठबंधन में मनमुटाव सामने आया है। एक समाचार-पत्र के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के संवाद कौशल पर सवाल उठाते हुए कहा कि, “दोनों ही संवाद में बहुत अच्छे नहीं हैं।”

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कार्यक्रम में यह सवाल पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एकनाथ शिंदे में से संवाद में कौन बेहतर है? इस पर फडणवीस ने कहा कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे दोनों ही संवाद में अच्छे नहीं हैं।

सीएम फडणवीस ने यह भी कहा कि उन्हें भरोसा है कि अजित पवार और एकनाथ शिंदे उन्हें इस बयान के लिए माफ कर देंगे। साथ ही उन्होंने शरद पवार की भी तारीफ करते हुए कहा कि, “उनकी राजनीतिक निरंतरता काबिल-ए-तारीफ है। उम्र के इस पड़ाव पर भी वे लगातार सक्रिय रहते हैं, चाहे परिणाम कुछ भी हो।”

यह भी पढ़े-72 घंटे का सीएम… कभी नहीं भूलूंगा, फडणवीस को क्यों याद आई 2019 की राजनीतिक घटना

मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महायुति के भीतर सियासी हलचल बढ़ गई है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायक अमोल मिटकरी (Amol Mitkari) ने इस टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि, “अगर संवाद को लेकर कोई समस्या थी, तो मुख्यमंत्री को यह बात चार दीवारों के भीतर उपमुख्यमंत्रियों से करनी चाहिए थी, न कि सार्वजनिक मंच पर।”  

मिटकरी ने कहा, “क्या वास्तव में दोनों उपमुख्यमंत्री संवाद में कमजोर हैं, या फिर मुख्यमंत्री का ही संवाद हमसे कमजोर हो गया है? इसका पता लगाना आवश्यक है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा ऐसी राय व्यक्त करने का समय निश्चित रूप से गलत था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री के बयान से विपक्ष को खुश होने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े-Maharashtra Politics: नासिक के बाद अब रत्नागिरी में उद्धव सेना को लगेगा जोर का झटका, शिंदे गुट की बढ़ेगी ताकत

यह बयान ऐसे समय में आया है जब महाराष्ट्र में आगामी निकाय चुनावों के चुनावी समीकरणों को लेकर महायुति के भीतर खींचतान की खबरें आ रही हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि सीएम फडणवीस के बयान पर अजित पवार और एकनाथ शिंदे क्या प्रतिक्रिया देते हैं।