शरद पवार को डबल झटका! नासिक के सभी 6 विधायकों ने छोड़ा साथ, NDA बैठक में जाएगी NCP
मुंबईPublished: Jul 15, 2023 09:01:19 pm
Sharad Pawar Ajit pawar: नासिक जिले के एनसीपी के सभी छह विधायक- छगन भुजबल, नितिन पवार, माणिकराव कोकाटे, नरहरि जिरवाल, दिलीप बनकर और सरोज अहिरे अब अजित पवार के साथ हैं।


शरद पवार और सुप्रिया सुले
NCP Crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार की बगावत के बाद बड़ा उलटफेर हो रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के कुनबे की ताकत लगातार कम होती जा रही है। इसी बीच, एनसीपी विधायक सरोज अहिरे ने भी अजित पवार को अपना समर्थन दिया है। एनसीपी में विभाजन के बाद अहिरे ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले थे और किसी भी गुट का खुलकर समर्थन नहीं किया था। इसके साथ ही नासिक जिले के सभी छह एनसीपी विधायक अजित दादा के साथ आ गए है।