
शरद पवार का साथ छोड़ने की तैयारी में हैं NCP के ये 3 विधायक?
NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार को फीर बड़ा झटका लगने वाला है। जानकारी के मुताबिक, भतीजे अजित पवार की बगावत के बाद एनसीपी मुखिया द्वारा मुंबई के यशवंतराव चव्हाण सेंटर में बुलाई गई बैठक में शामिल हुए तीन विधायक पाला बालने की तैयारी में है। तीनों विधायकों ने अजित पवार से सीक्रेट मुलाकात भी की है।
जानकारी के मुताबिक, एनसीपी के तीनों विधायकों ने मुंबई के देवगिरी बंगले में डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की। जिसके बाद चर्चा तेज हो गई है कि शरद पवार गुट के मौजूद कुछ और विधायक आने वाले समय में अजित पवार के खेमे में शामिल हो सकते हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र सरकार में अजित पवार की एंट्री से शिवसेना विधायक बेचैन, CM शिंदे ने बुलाई अर्जेंट मीटिंग
रिपोर्ट्स के अनुसार, महाराष्ट्र के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व एनसीपी विधायक राजेश टोपे, हडपसर विधायक चेतन तुपे और विक्रमगढ़ के विधायक सुनील भुसारा ने हाल ही में कहा था कि वे शरद पवार के साथ खड़े रहेंगे। तीनों विधायक शरद पवार गुट की बैठक में भी शामिल भी हुए थे। हालांकि, अब जब इन तीनों एनसीपी नेताओं ने अजित पवार से मुलाकात की है तो सभी की निगाहें इस बात पर टिक गई हैं कि क्या वह भी शिंदे-फडणवीस सरकार का हिस्सा बनेंगे।
बताया जा रहा है कि राजेश टोपे और सुनील भुसारा ने गुरुवार देर रात देवगिरी बंगले पर जाकर अजित पवार से मुलाकात की। जबकि शुक्रवार सुबह एनसीपी विधायक चेतन तुपे देवगिरी बंगले पहुंचे। हालांकि राजेश टोपे, सुनील भुसारा और चेतन तुपे के साथ अजित पवार की चर्चा किस संबंध में थी, इसको लेकर अधिकारिक बयान नहीं आया है।
दूसरी ओर, शरद पवार ने किसी भी स्थिति में बागी गुट से लड़ने की बात कही है। एनसीपी के अधिकांश विधायक अजित पवार के साथ खड़े है। शरद पवार ने कहा कि एनसीपी का अध्यक्ष मैं ही हूं। मैं राज्यभर का दौरा करूँगा और पार्टी को फिर से खड़ा करूंगा, एनसीपी में नया नेतृत्व तैयार करूंगा।
शरद पवार ने गुरुवार को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद 82 वर्षीय पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें चुनाव आयोग पर भरोसा है। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जाने का भी संकेत दिया।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि पार्टी के 42 से 43 विधायकों ने अजित पवार के समर्थन में हलफनामे पर हस्ताक्षर किए हैं। उधर, शरद पवार गुट ने एनसीपी से अजित पवार और 8 अन्य विधायकों, दोनों सांसदों प्रफुल्ल पटेल व सुनील तटकरे को निष्कासित कर दिया है। महाराष्ट्र में एनसीपी के 53 विधायक हैं।
Published on:
07 Jul 2023 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
