1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शरद पवार है PM मटेरियल, लेकिन कांग्रेस… महाराष्ट्र NDA की बैठक में पीएम मोदी का बड़ा बयान

PM Modi on Sharad Pawar: एनडीए की बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला।"

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 09, 2023

PM Modi sharad_pawar.jpg

शरद पवार ने पीएम मोदी के साथ साझा किया मंच

pm modi in NDA Meeting: पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पुणे में लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस समारोह में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद थे। पीएम मोदी के सम्मान समारोह में शरद पवार की मौजूदगी से विपक्षी दलों में राजनीतिक चर्चा छिड़ गई। इस बीच अब पीएम मोदी ने शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया और कांग्रेस पर निशाना साधा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के एक बैठक में पीएम मोदी ने कहा ''शरद पवार में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता है। लेकिन कांग्रेस की वजह से शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिल पाया।“ मंगलवार को राजधानी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में महाराष्ट्र के एनडीए (NDA) सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई मुद्दों पर टिप्पणी की। उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति पर भी अपना मत रखा। यह भी पढ़े-PM मोदी को बम से उड़ा दूंगा... फिर आया धमकी भरा ई-मेल, पुणे में केस दर्ज

पीएम मोदी ने कहा, ''कांग्रेस में वंशवाद की राजनीति के कारण शरद पवार को प्रधानमंत्री बनने का मौका नहीं मिला। शरद पवार और कांग्रेस ने कई राजनीतिक क्षमताओं वाले नेताओं को सियासी मैदान से हटाने का काम किया।'

उन्होंने आगे कहा, “सत्ता में रहते हुए गलत काम करने वालों को चुनाव में टिकट नहीं देने का निर्णय लिया गया। बाद में इन नेताओं ने चुनाव प्रचार के दौरान हुई गलतियों के लिए माफी भी मांगी। कांग्रेस की तरह बीजेपी अहंकारी नहीं है।” मोदी ने यह भी विश्वास जताया है कि एनडीए 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेगा।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए गठबंधन पिछले 25 सालों से मजबूत है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कभी एनडीए के साथ थे। लेकिन अब वह एनडीए से दूर हो गये। हमने उन्हें दूर नहीं किया। वह खुद ही एनडीए छोड़कर गए।