13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Elections 2024: शरद पवार की एनसीपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, पंकजा मुंडे के सामने इस दिग्गज को उतारा

NCP Sharad Pawar Second Candidates List : एनसीपी शरद पवार गुट ने आज उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, इसमें दो नाम शामिल हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 04, 2024

sharad_pawar_ncp_pankaja_munde.jpg

वरिष्ठ नेता शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी ने महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। इसमें दो और उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले शरद पवार गुट ने पहली सूची में पांच उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha 2024) के लिए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) अब तक सात उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। आज जारी नई सूची में बीड लोकसभा सीट से बजरंग सोनवणे को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनवणे यहां बीजेपी की कद्दावर नेता पंकजा मुंडे को टक्कर देंगे। वहीँ, भिवंडी से शरद पवार गुट ने सुरेश म्हात्रे के नाम पर मुहर लगाई है। म्हात्रे का सामना बीजेपी के मौजूदा सांसद कपिल पाटिल से है। यह भी पढ़े-कांग्रेस बिखरी हुई पार्टी… 5 शक्ति केंद्र से बेड़ा गर्क हुआ, फायर मोड में संजय निरुपम, BJP में होंगे शामिल?

बीजेपी के दिवंगत वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे का बीड से टिकट कट गया है। वह बीड से 2014 और 2019 में दो बार सांसद चुनी गयीं। लेकिन पार्टी ने उनकी जगह उनकी बड़ी बहन पंकजा मुंडे को उम्मीदवार बनाया है।

इससे पहले 30 मार्च को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) ने अपनी पहली सूची जारी कर राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की थी। जिसमें पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का नाम भी शामिल था।

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला बारामती में अपनी भाभी सुनेत्रा पवार (अजित पवार की पत्‍नी) से होगा। दोनों प्रतिद्वंद्वी खेमों के लिए बारामती सीट प्रतिष्ठा की लड़ाई है। एनसीपी ने सुनेत्रा को बारामती से नामित किया है।

वहीँ, अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया, जो सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की सहयोगी एनसीपी के प्रमुख अजित पवार के वफादार हैं। उम्मेदवारी का ऐलान होने से चंद घंटे पहले ही लंके ने विधायक पद छोड़ दिया था।

इसके अलावा अभिनेता से नेता बने अमोल कोल्हे को शिरूर से फिर मौका दिया गया। जबकि भास्कर भगारे को डिंडोरी से और अमर काले को वर्धा से सियासी रण में उतारा।


महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल से 20 मई के बीच पांच चरणों में मतदान होंगे और 4 जून को मतगणना होगी।