Maharashtra Politics: फडणवीस को डिप्टी सीएम बनने वाला पहला CM कहने पर शरद पवार की पूर्व सांसद ने ली चुटकी, कहा- अजित पवार तो कभी...
शरद पवार ने राज्यपाल के कामकाज पर कई सवाल उठाए। एकनाथ शिंदे के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए शरद पवार ने कहा “जब शपथ गलत ली जा रही थी तो राज्यपाल ने उनकी अनदेखी की और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देते हमने देखा। चलो अच्छा है, कुल मिलाकर, उन्होंने अपने काम करने के तरीके को बदल दिया।“उन्होंने कहा कि जब हमारी सरकार (महाविकास अघाड़ी) आई तो मैं आगे की पंक्ति में बैठा था। हमारे एक सदस्य ने बाबासाहेब अम्बेडकर और अन्य को याद करते हुए शपथ ग्रहण शुरू किया, लेकिन तब यही राज्यपाल ने उन्हें फिर से शपथ दिलाई और मेरे नाम का भी उल्लेख किया। शरद पवार ने आश्चर्य व्यक्त किया कि राज्यपाल कोश्यारी ने गुरुवार को हुए शपथ ग्रहण के दौरान कोई आपत्ति नहीं जताई।@Eknath Shinde and @Dev_Fadnavis meet @maha_governor @BSKoshyari to stake claim of the government in the state.@BSKoshyari Singh Koshiyari offers sweets to Fadnavis and Shinde.
— Adv.Vivekanand Gupta (@vivekanandg) June 30, 2022
Swearing in today 7.30 pm Rajbhavan. pic.twitter.com/Nx9BMkXtYA