12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फीस नहीं तो एग्जाम नहीं! मुंबई के शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल पर गंभीर आरोप, प्रिंसिपल और टीचर पर FIR

Sharadashram Vidyamandir International School: दादर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रिंसिपल और टीचर का बयान लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 14, 2023

sharadashram_vidyamandir_international_school.jpg

शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल

Sharadashram Vidyamandir School Dadar: मुंबई के दादर इलाके में स्थित प्रतिष्ठित शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल पर गंभीर आरोप लगा है। आरोप है कि आठ साल की एक छात्रा को फीस नहीं जमा करने पर परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इतना ही नहीं दूसरी कक्षा की छात्रा को कथित तौर पर एक अलग कमरे में कई घंटों तक अकेले बिठाकर रखा गया।

छात्रा के परिजनों की शिकायत पर स्कूल के प्रिंसिपल रजिता बाले (Rajita Bale) और बच्ची की क्लास टीचर प्रिया परब (Priya Parab) के खिलाफ दादर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गयी है। दादर पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार को शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल में पढने वाली नाबालिग छात्रा के पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद प्रिंसिपल और टीचर का बयान लिया गया और एफआईआर दर्ज की गई। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: UPSC जैसे परीक्षा पैटर्न के विरोध में सड़क पर उतरे MPSC छात्र, कांग्रेस ने किया समर्थन

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि बच्ची को बुधवार को हुए यूनिट टेस्ट में बैठने नहीं दिया गया। छात्रा के पिता ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी बेटी को अपमानित करने के लिए कक्षा में दूसरे छात्रों से अलग बिठाया गया था।

पुलिस ने किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और अभी कोई गिरफ्तारी नहीं की गयी है। उधर, स्कूल मैनेजमेंट ने छात्रा के पिता के आरोपों को ख़ारिज कर दिया है।

गौरतलब हो कि शारदाश्रम विद्यामंदिर स्कूल से कई क्रिकेटर पढ़कर निकले हैं। शारदाश्रम विद्यामंदिर ट्रस्ट (Sharadashram Vidyamandir Trust) शारदाश्रम विद्यामंदिर और शारदाश्रम विद्यामंदिर इंटरनेशनल स्कूल दोनों को चलाता है। शारदाश्रम विद्यामंदिर में ही पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar School) ने पढ़ाई की थी।