31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Accident: शिरडी जा रही बस की आम से भरे ट्रक से भीषण टक्कर, 3 लोगों की मौत, 10 घायल

Accident News: महाराष्ट्र के संगमनेर तालुका में कोल्हार-घोटी हाईवे पर आज सुबह हुए भयानक हादसे में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 15, 2025

Bus Accident in Maharashtra

Photo- IANS / File

महाराष्ट्र (Maharashtra Accident) के अहिल्यानगर (Ahmadnagar) जिले के संगमनेर तालुका स्थित कोकणगांव शिवार में रविवार (15 जून) की सुबह एक भयानक सड़क हादसा हुआ। कोल्हार-घोटी हाईवे पर शिर्डी की ओर जा रही एक ट्रेवल्स बस और आम से लदे ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 10 लोग घायल हो गए।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक और बस के अगले हिस्से पूरी तरह से चकनाचूर हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े-Maharashtra Rain: मराठवाड़ा में बारिश से हाहाकार! अब तक 38 लोगों की मौत, 17000 हेक्टेयर फसल बर्बाद

इस हादसे के चलते कोल्हार-घोटी राजमार्ग पर कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह बाधित हो गया था। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास जारी है।

मुंबई में बाइक सवार 4 लोगों की मौत

वहीँ, आर्थिक राजधानी मुंबई में एक दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि देवनार इलाके में शनिवार दोपहर डंपर ट्रक ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह घटना देवनार के लोटस जंक्शन पर हुई। बाइक पर सवार लोग साकीनाका से देवनार जा रहे थे। हादसे के बाद सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जुट गए और आरोपी डंपर चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम करने की कोशिश की। डंपर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।