
शिवसेना नेता हर्षवर्धन पलांडे पर तलवार और लोहे के रॉड से हमला
Harshvardhan Palande Attacked in Kalyan: महाराष्ट्र से बड़ी खबर है। शिवसेना (Shiv Sena) की कल्याण शहर इकाई के उपाध्यक्ष हर्षवर्धन पलांडे पर आज जानलेवा हमला किया गया है। पलांडे को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) का समर्थक बताया जा रहा है। उधर, शिंदे समर्थक पार्षद के साथियों पर इस हमले का आरोप लगाया गया है। हालांकि शिंदे समर्थक पार्षद ने इसका खंडन किया है और हमले को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, उद्धव ठाकरे के समर्थक और कल्याण शहर के शिवसेना उपाध्यक्ष हर्षवर्धन पलांडे पर तीन से चार अज्ञात लोगों ने तलवार और लोहे के रॉड से हमला किया। घटना मंगलवार रात करीब 11 बजे कल्याण पूर्व में संतोषी माता रोड पर हुई। यह भी पढ़े-नागपुर के ESIC हॉस्पिटल में चल रहा था कमीशनखोरी का स्कैम, सर्जन बर्खास्त- जानें पूरा मामला
पलांडे की दो उंगलियों और पैर में गहरी चोटें आई हैं और कल्याण के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने हमले के लिए शिवसेना के पूर्व पार्षद महेश गायकवाड़ (Mahesh Gaikwad) को जिम्मेदार ठहराया है, जो एकनाथ शिंदे गुट के समर्थक हैं।
शिवसेना नेता ने कहा कि वह अपनी कार में किसी काम से जा रहे थे तभी तीन-चार अज्ञात लोगों ने उन्हें रोका और जानलेवा हमला किया। हालांकि गायकवाड़ ने आरोपों से इनकार किया है। गायकवाड़ ने अपने बचाव में कहा "जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। पलांडे पर हमले से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस से विस्तृत जांच करने की मांग कर रहा हूँ, जिससे जनता को इस हमले की हकीकत का पता चल सके।"
इस बीच, शिवसेना नेता पलांडे पर हमले की जानकारी मिलते ही उद्धव ठाकरे गुट के कल्याण और उल्हासनगर के समर्थक अस्पताल के बाहर जमा हो गए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
कोलशेवाड़ी पुलिस (Kolshewadi Police) इस मामले की जांच कर रही है। फ़िलहाल किसी की गिरफ़्तारी की सूचना नहीं मिली है।
Published on:
20 Jul 2022 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
